Amrita Singh Divorce: बात आज एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की जो ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी खासी चर्चाओं में रह चुकी हैं. अमृता सिंह की शादी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में ख़ास थी. असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ अली खान ने तब बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, सैफ अली खान की उम्र भी एक्ट्रेस से 12 साल कम थी जिसके चलते यह शादी चर्चाओं में आ गई थी.
आपको बता दें कि इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि शादी के कुछ समय बाद ही सैफ और अमृता के बीच की ख़टपट सार्वजनिक होने लगी थी. वहीं, शादी के 13 साल बाद यह जोड़ी तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गई थी.
तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. ऐसे में बच्चों की परवरिश की खातिर अमृता ने दूसरी शादी नहीं की थी. वहीं, साल 2012 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी कर ली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था. बताते चलें कि सैफ और करीना दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) के पेरेंट्स हैं.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग