बात आज अमृता सिंह और सैफ अली खान की जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि अमृता और सैफ की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, कहते हैं यहां अमृता को देखते ही सैफ उनपर लट्टू हो गए थे.  कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में एक दूसरे से शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ अली खान और अमृता सिंह को दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.


शादी के बाद कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद सैफ और अमृता के बीच तनाव काफी बढ़ने लगा था. आपसी मनमुटाव और झगड़ों के चलते शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. वहीं साल 2008 आते-आते तक फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ की नजदीकियां एक्ट्रेस करीना कपूर से बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे.




कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली थी. हालांकि, सैफ से तलाक के बाद अमृता ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और दोबारा शादी ही नहीं की थी. अब सवाल उठता है कि आखिर अमृता ने ऐसा क्यों किया था ?




 
तो जनाब आपको बता दें कि सैफ अली खान से तलाक के बाद बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) की कस्टडी अमृता के पास ही थी. ऐसे में बच्चों की परवरिश और उनकी जिम्मेदारियों की खातिर अमृता ने दूसरी शादी नहीं की थी.


नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...


राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' अब तोड़ेगी बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, तेलुगू स्टेट में कमाए इतने करोड़