Saif Amrita Divorce: सैफ से तलाक के बाद खुश रहने लगी थीं अमृता सिंह, बेटी सारा ने किया था खुलासा
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सारा अली खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने पेरेंट्स सैफ -अमृता के बीच कैसी कैमिस्ट्री थी,इसके बारे में खुलकर बताया था.
![Saif Amrita Divorce: सैफ से तलाक के बाद खुश रहने लगी थीं अमृता सिंह, बेटी सारा ने किया था खुलासा Know why Amrita Singh was happy after her divorce with Saif Ali Khan, Sara Ali Khan revealed Saif Amrita Divorce: सैफ से तलाक के बाद खुश रहने लगी थीं अमृता सिंह, बेटी सारा ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/d5157d5b3363530deb11b8a97a794504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में चर्चाओं में आई थी. पहली वजह तो यही थी कि शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की बड़ी और चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. दूसरी बड़ी वजह यह थी कि उम्र में सैफ अली खान वाइफ अमृता से 12 साल छोटे थे.
बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.
आज हम आपको सारा अली खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने पेरेंट्स सैफ -अमृता के बीच कैसी कैमिस्ट्री थी, इसके बारे में खुलकर बताया था. सारा ने कहा था कि उनके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं थे हालांकि, तलाक के बाद जब यही दोनों अलग-अलग घरों में शिफ्ट हुए तो काफी खुश रहने लगे थे. सारा बताती हैं कि उन्होंने बचपन में लगभग 10 सालों तक अपनी मां को शायद ही कभी हंसते हुए देखा था. हालांकि, जब वे अलग रहने लगीं तो पहले से कहीं ज्यादा खुश और हंसमुख हो गई थीं. सारा ने यह भी कहा था कि वे खुश हैं क्योंकि उनके पेरेंट्स खुश हैं.
आपको बता दें कि तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी इस वजह से उन्होंने दूसरी शादी नहीं की थी. हालांकि, सैफ अली खान ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर खान से दूसरी शादी कर ली थी.
Alia Bhatt: रणबीर ने पूछा, 'जो आपको एक्टिंग करने से रोके उससे करोगी शादी?' आलिया ने दिया ये जवाब
Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)