जानें क्यों Arjun Kapoor ने इस तस्वीर को शेयर कर Kareena kapoor को दी जन्मदिन की मुबारकबाद, कैप्शन में बताई खास वजह
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने तैमूर (Taimur) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ खिंचवाई एक तस्वीर शेयर की है और बर्थडे विश किया है करीना कपूर (Kareena Kapoor) को.
Arjun Kapoor Birthday wish to kareena kapoor: 21 सितंबर को करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी 41वां जन्मदिन मनाया है. खासतौर से बेबो (Bebo) का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी बेगम और दोनों बच्चों जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) के साथ मालदीव में हैं. चूंकि बेबो दूर हैं तो सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें विश किया गया. लेकिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) उन्हें विश करने में थोड़ी लेट हो गए लेकिन वो कहते हैं देर आए दुरुस्त आए. अब बेबो के जन्मदिन के 2 दिन बाद अर्जुन कपूर ने करीना को बर्थडे विश किया है. लेकिन उनका अंदाज बेहद जुदा है. उन्होंने तैमूर और सैफ के साथ खिंचवाई एक तस्वीर शेयर की है और बर्थडे विश किया है करीना को. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस तस्वीर के मायने क्या है? लेकिन अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में सारी बातें क्लियर कर दी हैं.
अर्जुन कपूर ने विश किया बिलेटिड हैपी बर्थडे
अर्जुन कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि भूत पुलिस के सेट की है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी और ये वहीं की तस्वीर है जिसमें सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं और पास अर्जुन कपूर तैमूर के साथ मस्ती कर रहे हैं. इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने करीना को बर्थडे विश किया है. इसके फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं – हैप्पी बिलेटेड बर्थडे बेबो. मैं इस तस्वीर को ढूंढने की वजह खोज रहा था जिसमें टिम, नवाब साहब और मैं हूं लेकिन हम सब जानते हैं कि तुम फोकस में ना रहते हुए भी हर बार आकर्षण का केंद्र रहती हो.
View this post on Instagram
वहीं इस पोस्ट पर करीना कपूर ने भी रिप्लाई किया है उन्होंने लिखा ये कैप्शन बिल्कुल सही है.
करीना के खास दोस्त हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर करीना कपूर के खास दोस्तों में से एक हैं और मलाइका अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड भी. मलाइका करीना की बेस्ट फ्रेंड हैं. और अक्सर ये साथ खूब इन्जॉय करते हैं.
ये भी पढ़ेेंः Deepika Padukone ने शेयर किया PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलते हुए नया वीडियो, बोलीं-बताइए कौन जीता?