कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में एक से बढ़कर एक कहानियां और किरदार नज़र आते हैं. इस सीरियल के कुछ सबसे चर्चित किरदारों की यदि बात की जाए तो इसमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़, अंगूरी भाभी बनी शुभांगी अत्रे और विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख का नाम आता है. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में ‘गोरी मैम’ या अनीता भाभी के किरदार में नज़र आईं सौम्या टंडन के बारे में बताने जा रहे हैं. सौम्या इस टीवी सीरियल के शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘अनीता भाभी’ के किरदार में जान फूंकने का काम सौम्या ने ही किया था. दर्शक आज भी सौम्या को उनके असली नाम से कम और ‘गोरी मैम’ नाम से ज्यादा जानते हैं.
आपको बता दें कि सौम्या ने भी कुछ साल पहले इस सीरियल को अलविदा कह दिया था. एक बार किसी फैन ने सौम्या से सीरियल छोड़ने की वजह के बारे में पूछा था जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे एक जैसा रोल निभाते-निभाते बोर हो गईं थीं और यही वजह थी कि उन्होंने इस सीरियल से खुद को दूर कर लिया था.
आपको बता दें कि सौम्या द्वारा यह सीरियल छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे को ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने की मौक़ा मिला था. हालांकि, जल्द ही नेहा पेंडसे को मेकर्स ने सीरियल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा सीरियल के मेकर्स के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहीं थीं और कई सीन्स को करने में कम्फ़र्टेबल भी नहीं थीं.
बहरहाल, नेहा पेंडसे के जाने के बाद ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स तीसरी बार नई अनीता भाभी ले आए हैं. इस बार मौक़ा मिला है टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव को, हालांकि या बात देखने लायक होगी कि विदिशा अनीता भाभी के रोल में कितना कमाल दिखा पाती हैं.
सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह