(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oscar 2021 में कितनी दमदार साबित होगी भारत की Jallikattu, जानें क्या है फिल्म की कहानी
4 अक्टूबर, 2019 को केरल के सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ किया गया था. जहां ये काफी सफल फिल्म साबित हुई. रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में इसने 10 करोड़ की कमाई की थी.
ऑस्कर 2021(Oscars 2021) में भारत की तरफ से मलयाली फिल्म जल्लीकट्टू(JalliKattu) को नॉमिनेशन में भेजा है. भले ही नामांकन की रेस में बॉलीवुड की भी कई फिल्में थीं लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए जल्लीकट्टू ने ये रेस जीत ली है. लेकिन अब ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी(Oscars Award Ceremony) में ये फिल्म कितनी दमदार साबित होती है. ये देखना दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि ऑस्कर के नाम पर अभी भी भारत की झोली खाली ही है. तो क्या जल्लीकट्टू इस बार ये झोली भर देगी? ये समय ही बताएगा
ऑस्कर जीतने के कितने करीब है जल्लीकट्टू?
नॉमिनेशन में आने के बाद अब जल्लीकट्टू से कई उम्मीदें. उम्मीदें लाज़िमी भी हैं. क्योंकि इस फिल्म ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
- इस फिल्म का सबसे पहले प्रदर्शन 6 सितंबर, 2019 में टोरंटो इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.
- जिसके बाद जल्लीकट्टू 24वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई.
- 4 अक्टूबर, 2019 को केरल के सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ किया गया था. जहां ये काफी सफल फिल्म साबित हुई. रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में इसने 10 करोड़ की कमाई की थी.
दमदार थी फिल्म की कास्ट
इस फिल्म की कास्ट भी काफी शानदार थी. जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसमें लीड रोल एंजोनी वर्गीज़, चेंबन विनोद जोस, सैंधी बालाचंद्रन ने निभाया था जिनकी अदाकारी की काफी प्रशंसा हुई थी.
क्या है जल्लीकट्टू फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी शुरु होती है कलन वर्के से जो कि एक कसाई है. भैंसे के मांस के लिए पूरा गांव कलन पर ही निर्भर है. वहीं एक दिन एक भैंसा रस्सा तोड़कर भाग जाता है और पूरे गांव में तबाही मचाता है. इसके बाद पुलिस को खबर दी जाती है और फिर भैंसे को पकड़ने की पूरी कोशिश होती है. वहीं इसके साथ साथ गांव की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया है. बेरोज़गारी व गरीबी जैसी समस्याओं से जूझ रहे इस गांव के लोगों की कहानी भी साथ साथ चलती रहती है. इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो इसका ट्रेलर देखकर थोड़ा सा अंदाज़ा इसके बारे में लगाया जा सकता है.