जब दिलासों से तंग आकर इस एक्ट्रेस ने तोड़ दिया था रिश्ता, खूब गिड़गिड़ाए थे Rajesh Khanna
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल के घर से जाते ही राजेश खन्ना अपने घर में टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. कुछ समय तक तो सब ठीक चला, लेकिन टीना ने काका पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, और फिर.......
![जब दिलासों से तंग आकर इस एक्ट्रेस ने तोड़ दिया था रिश्ता, खूब गिड़गिड़ाए थे Rajesh Khanna Know why Rajesh Khanna and tina munim broke up after living in together जब दिलासों से तंग आकर इस एक्ट्रेस ने तोड़ दिया था रिश्ता, खूब गिड़गिड़ाए थे Rajesh Khanna](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/ce7c3ab77555b0142fa68e52fdc30ac9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं. उनकी लाखों लड़कियां दीवानी थीं और इनमें बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी शामिल थीं. इनमें से एक टीना मुनीम भी थीं, जो कि इंडस्ट्री में तब आई थीं, जब काका बहुत बड़े स्टार बन चुके थे. टीना राजेश खन्ना से बहुत प्रभावित थीं और उनपर जान छिड़कती थीं. टीना ने फिल्म देस परदेस से 1978 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद उन्हें राजेश खन्ना की हीरोइन बनने का मौका मिल गया.
टीना ने ये मौका नहीं गंवाया और उनके साथ फिल्मों में काम करने के ऑफर कबूल करती चली गईं. कहा जाता है कि टीना ये बात अच्छे से जानती थीं कि काका शादीशुदा हैं और डिंपल कपाड़िया उनकी वाइफ हैं. लेकिन वह तब भी राजेश खन्ना से नजदीकी बढ़ाने से पीछे नहीं हटीं. इसका नतीजा ये हुआ कि जब डिंपल को इस बात की खबर लगी तो वह राजेश खन्ना का घर छोड़कर अलग रहने चली गईं. इस दौरान डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को भी अपने साथ ले गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल के घर से जाते ही राजेश खन्ना अपने घर में टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. कुछ समय तक ठीक चला लेकिन टीना ने काका पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया.राजेश खन्ना उन्हें दिलासा देते रहे कि वह डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं देख टीना काका को छोड़कर चली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान राजेश खन्ना टीना के सामने खूब गिड़गिड़ाए थे कि वह उन्हें छोड़कर नहीं जाएं लेकिन टीना नहीं मानीं और हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर उनके घर से चली गईं.
ये भी पढ़ें :
दर्दनाक रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, अपनी आंखों के सामने देखी बेटी की दर्दनाक मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)