Kareena Kapoor Amrita Singh Bonding: क्यों अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं Saif Ali Khan की दूसरी पत्नी करीना? खुद बताई थी ये वजह!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ और करीना की नजदीकियां साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. उस वक्त तक उनका तलाक अमृता सिंह (Amrita Singh) से हो चुका था.
![Kareena Kapoor Amrita Singh Bonding: क्यों अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं Saif Ali Khan की दूसरी पत्नी करीना? खुद बताई थी ये वजह! Know why Saif Ali Khan second wife Kareena Kapoor Khan never met Amrita Singh Kareena Kapoor Amrita Singh Bonding: क्यों अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं Saif Ali Khan की दूसरी पत्नी करीना? खुद बताई थी ये वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/4927104237b1fd9f48b1d412bb1b60ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Khan Amrita Singh Bonding: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी आज इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. आज हम बात करीना कपूर की ही करेंगे और आपको बताएंगे कि एक चैट शो में जब एक्ट्रेस से सैफ की पहली वाइफ अमृता सिंह (Amrita Singh) के बारे में पूछा गया था तो उनका कैसा रिएक्शन था.
आपको बता दें कि अमृता सिंह, सैफ अली खान की पहली वाइफ रह चुकी हैं. इनकी शादी साल 1991 में हुई थी. वहीं 2004 में इनका तलाक हो गया था. आपको बता दें कि इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था.
बहरहाल, अब बात उस चैट शो की जिसमें करीना कपूर खान से अमृता सिंह को लेकर सवाल किया गया था. यह चैट शो था कॉफी विद करण, जिसमें करण जौहर (Karan Johar) ने करीना से पूछा था कि क्या वे कभी अमृता सिंह से मिली हैं? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, ‘मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं लेकिन हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई है, असल में अमृता से तलाक के कई साल बाद सैफ मेरी लाइफ में आए थे.’ आपको बता दें कि 2004 में अमृता से हुए तलाक के बाद सैफ अली खान की लाइफ में इटालियन मॉडल रोजा की एंट्री हुई थी.
वहीं, साल 2007-08 में रोजा के साथ सैफ का ब्रेकअप हो गया और एक्टर की लाइफ में करीना कपूर खान की एंट्री हुई थी. सैफ और करीना की नजदीकियां साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. यह फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन सैफ और करीना की जोड़ी इस फिल्म के बाद बन गई और कुछ साल डेट करने के बाद 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)