Amrita Singh Divorce: Kareena Kapoor से शादी से पहले क्यों Saif Ali Khan ने लिखा था अमृता सिंह को लैटर?
Saif Ali Khan Divorce: खबरों की मानें तो शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बीच अनबन की बातें बाहर आने लगीं थीं.

Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी की थी. सैफ-अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी उस दौर में इसलिए भी चर्चाओं में आई थी क्योंकि शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था.
सैफ और अमृता की उम्र में भी एक बड़ा गैप था. शादी के समय अमृता जहां 33 साल की थीं वहीं, सैफ अली खान की उम्र 21 साल थी. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. खबरों की मानें तो शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ और अमृता के बीच अनबन की बातें बाहर आने लगीं थीं.
इसका नतीजा यह हुआ कि शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था. अमृता से तलाक के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ और करीना के बीच फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. जिसके बाद साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी.
ख़बरों की मानें तो करीना से शादी की बात खुद सैफ ने एक लैटर के जरिए अमृता को बताई थी. कहते हैं सैफ ने इस लैटर में अमृता के साथ बिताए अच्छे पलों का जिक्र किया था साथ ही बताया था कि वे करीना से शादी करने जा रहे हैं. सैफ ने अमृता को इस बात के लिए थैंक्स कहा था कि वो उनकी जिंदगी में आईं और दोनों ने कई यादगार लम्हे साथ में बिताए. यह लेटर करीना ने भी पढ़ा था और वो इससे काफी खुश थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

