बेटे Ahan Shetty की फिल्म Tadap की शूटिंग के पहले दिन इस वजह से भावुक हो गए थे Suniel Shetty
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ है जिसके चलते सुनील शेट्टी को अपने पिता वीरप्पा शेट्टी (Veerapa Shetty) की याद आ गई.
![बेटे Ahan Shetty की फिल्म Tadap की शूटिंग के पहले दिन इस वजह से भावुक हो गए थे Suniel Shetty Know why Suniel Shetty became emotional at first day shoot of son Ahan Shetty debut movie Tadap बेटे Ahan Shetty की फिल्म Tadap की शूटिंग के पहले दिन इस वजह से भावुक हो गए थे Suniel Shetty](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/b8f1b04d30aac30f502447a0d90be8ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suniel Shetty Cried due to this reason: एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते अहान के पिता सुनील शेट्टी काफी भावुक हो उठे हैं. जी हां, बेटे की फिल्म ‘तड़प’ से जुड़ा एक वाकया हाल ही में सुनील शेट्टी ने फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया (Milan Luthria) से साझा किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ है जिसके चलते सुनील शेट्टी को अपने पिता वीरप्पा शेट्टी (Veerapa Shetty) की याद आ गई. जी हां, यह किस्सा खुद फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने साझा किया है.
असल में फिल्म तड़प में दिखाया गया है कि अहान शेट्टी मसूरी में एक सिनेमा हॉल के मालिक हैं. ऐसे में मेकर्स को एक सिनेमा हॉल की ज़रूरत पड़ी जिसे फिल्म में दिखाया जा सके. ऐसे में तड़प की टीम को मुंबई में ही एक ऐसी जगह मिल भी गई. फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया कहते हैं, ‘हम फिल्म का पहले दिन का शूट कर रहे थे. सुनील और उनकी वाइफ माना शेट्टी वहां हमें विश करने के लिए आईं थीं. इस दौरान सुनील काफी इमोशनल हो गए थे. वो मुझे एक तरफ लेकर गए और बताया कि उनके पिता वीरप्पा शेट्टी यहीं इसी सिनेमा हॉल में एक छोटी सी कैंटीन संभाला करते थे’.
लुथरिया आगे कहते हैं, ‘सुनील ने कहा कि वो खुद नहीं जानते कि यह कैसे हुआ लेकिन शायद उनके पिता यह सब ऊपर से देख रहे हैं. तभी सब जगहों को छोड़ तुमने मुझे बताए बिना इस जगह को शूटिंग के लिए चुना. यही वो जगह है जहां मैं बचपन में आया करता था, लंच किया करता था और अपने पिता की मदद किया करता था’. आपको बता दें कि अहान शेट्टी की यह फिल्म अगले महीने रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ ही एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)