Yeh Rishta kya Kehlata Hai: एक एपिसोड की इतनी फीस लेती हैं Shivangi Joshi, जीती हैं लग्ज़री लाइफ
शिवांगी जोशी इस शो से जुड़ने से पहले खेलती है जिंदगी आंख मिचौली और बेइंतहा जैसे सीरियल्स में नज़र आई थीं लेकिन जो पहचान उन्हें स्टार प्लस के इस शो से मिली वैसी कही नहीं मिली.

26 साल की शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) आज पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं है. कुछ ही सालों में छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकीं शिवांगी इन दिनों स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में नायरा का किरदार निभा रही हैं और इसी किरदार को निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. हालांकि शिवांगी जोशी इस शो से जुड़ने से पहले खेलती है जिंदगी आंख मिचौली और बेइंतहा जैसे सीरियल्स में नज़र आई थीं लेकिन जो पहचान उन्हें स्टार प्लस के इस शो से मिली वैसी कही नहीं मिली.
महीने का कमाती हैं लाखों
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में शिवांगी को काफी पसंद किया गया है. वहीं बात करें उनकी शो में फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के 40 हज़ार रूपए मिलते हैं ये शो हफ्ते में 5 दिन प्रसारित होता है और हर एपिसोड में नायरा यानि शिवांगी नज़र आती ही हैं. नतीजा शिवांगी महीने का लगभग 8 लाख रूपए केवल इस शो से ही कमा लेती हैं. और साल का तो आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं.
मोहसिन खान संग रिलेशन को लेकर रही चर्चा में
शिवांगी ने इस शो को 2016 में ज्वाइन किया था. जिसके बाद से ही वो इसकी लीड कास्ट हैंं जिसमें उनके अपोज़िट मोहसिन खान नज़र आते हैं. दोनों की कैमिस्ट्री ऑन स्क्रीन तो खूब पसंद की ही जाती है ऑफ स्क्रीन भी इनके रिश्ते को लेकर अक्सर बाते होती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें भी सामने आई थी. खैर, इन बातों की सच्चाई तो ये दोनों ही जानें लेकिन दोनों की दोस्ती साफ नज़र आती है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता.
शिवांगी के लिए बड़ा ब्रेक साबित हुआ शो
शिवांगी यूं तो और भी 2 बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन उनके करियर में ये रिश्ता क्या कहलाता है उनके लिए बड़ा ब्रेक साबित हुई. पिछले साल उनके शो छोड़ने की ख़बरें भी आई थीं लेकिन अफवाह साबित हुईं शिवांगी 5 सालों से इस शो का अहम हिस्सा बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः 50 साल की उम्र में मां बनीं ये स्टार, देरी से मां बनने पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

