Gumnaam Sitare: खोया-खोया चांद ! इतनी-सी गलती और गुमनामी में खो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस
Koena Mitra Career: साकी-साकी पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस की एक छोटी-सी गलती ने उन्हें आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया है.
![Gumnaam Sitare: खोया-खोया चांद ! इतनी-सी गलती और गुमनामी में खो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस Koena Mitra lost her career face surgery made big loss actress said no one supported her Gumnaam Sitare: खोया-खोया चांद ! इतनी-सी गलती और गुमनामी में खो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/48f42d52864504955d7ee02c533976e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koena Mitra Plastic Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म मुसाफिर के 'साकी-साकी' गाने से लाखों फैंस बनाए थे. 'साकी-साकी' पर थिरकने के बाद कोएना मित्रा (Koena Mitra Movies) ने कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया. अब वही खूबसूरत कोएना मित्रा (Koena Mitra) ग्लैमर की दुनिया बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो गई हैं. कोएना मित्रा (Koena Mitra) की छोटी सी गलती ने उनकी पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. कोएना मित्रा बिल्कुल गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गई हैं.
कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. एक्ट्रेस ने चाहा तो कुछ और था लेकिन उसका रिजल्ट कुछ और ही हो गया. कोएना का चेहरा काफी खराब हो गया.
कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने खुद अपनी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में कबूल करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि इस इंडस्ट्री में अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात नहीं करनी चाहिए. किसी ने मुझसे पूछा, तो मैंने उनसे कह दिया था, हां मेरी सर्जरी हुई है. कोएना ने साथ ही कहा, इसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि जैसे पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Wife Chanda: पत्नी Chanda को लकी चार्म मानते हैं Khesari Lal Ydav, देखिए दोनों की रेयर तस्वीरें
कोएना (Koena Mitra) ने अपनी सर्जरी को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि हर इंसान का शरीर अलग तरह से रिएक्ट करता है, सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर सूजन आ गई थी...उसे सही होने में लगभग एक साल का समय लगा. एक्ट्रेस (Koena Mitra) ने बताया था कि उनकी सर्जरी गलत नहीं था लेकिन उसका रिएक्शन जो हुआ वो गलत था.
कोएना मित्रा (Koena Mitra Career) स्कूल के दिनों से ही मॉडल बनना चाहती थीं. उन्होंने पढ़ाई के साथ मॉडलिंग में अपना करियर बनाया. 2002 तक उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा लिया. कोएना (Koena Mitra Movies) को फिल्मों के बाद टीवी शोज के भी खूब ऑफर मिले थे. 'झलक दिखला जा' के बाद कोएना (Koena Mitra) आखिरी बार 2019 में बिग बॉस 13 (Bigg Boos) का हिस्सा बनी थीं. इसके बाद से कोएना मित्रा (Koena Mitra) पूरी गुम-सी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora Arjun Kapoor: अपनी लेडी लव मलाइका की इस बात के मुरीद हैं अर्जुन, अब अलग होने की खबरों से शॉक्ड हैं फैंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)