Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में 250 करोड़ एलिमनी वाली बात पर सामंथा का बयान, बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं....
Samantha Prabhu at Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.
![Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में 250 करोड़ एलिमनी वाली बात पर सामंथा का बयान, बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं.... Koffee With Karan 7 Samantha on 250 crore alimony in Karan Johar's show Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में 250 करोड़ एलिमनी वाली बात पर सामंथा का बयान, बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/93d2c323b9238e4c61373d7171f393161658467156_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 7 Akshay Kumar Samantha Prabhu: करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और सामंथा प्रभु करण (Samantha Prabhu) संग कॉफी की मजा लेने के लिए पहुंचे. शो के दौरान सांमथा ने अपनी पर्सनल लाइफ और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग अपने रिश्ते को लेकर कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान अक्षय कुमार भी करण के कई सवालों का अपने अंदाज में जवाब देते दिखे.
करण जौहर ने शो के दौरान समांथा प्रभु की पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि- अपने बारे में आपने सबसे वाहियात बात क्या पढ़ी है?' इस पर समांथा ने जवाब देते हुए कहती हैं कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं. सामंथा आगे हंसते हुए यह भी कहती हैं कि मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि कुछ नहीं है.
ट्रोलर्स को भी दिया जवाब
एक्ट्रेस ने आगे खुद को ट्रोल किए जाने पर भी बात करते हुए कहा कि उन्हें लेकर पहले यह अफवाह शुरू की गई कि मैंने इतने पैसे लिए हैं. फिर उन्होंने कहानी बनाई कि मैंने प्री-नप साइन किया है, तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं. ये ब्यूटीफुल था...
इसके अलावा करण के और भी सवालों का जवाब देते हुए सामंथा ने कहा कि तलाक के बाद का समय उनके लिए मुश्किल रहा है. लेकिन अब वह पहले से ज्यादा मजबूत हो गई हैं. करण जौहर ने शो में सामंथा से साउथ इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर भी सवाल किया, जिसका एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती से जवाब दिया है.
Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)