(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Koffee With Karan 7: अनन्या पांडे संग नेपोटिज्म वाले पुराने बयान पर एक बार फिर बोले सिद्धांत चतुर्वेदी, शो में कही ये बात !
Koffee With Karan 7 Siddhant Chaturvedi: काफी विद करण सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड में कैटरीना कैैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर पहुंचे. जहां सिद्धांत ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की.
Koffee With Karan 7 Siddhant Chaturvedi On Nepotism: करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में इस हफ्ते फोन भूत कास्ट यानि कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) , सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) फिल्ममेकर करण जौहर के साथ कॉफी पीते नजर आए. इस दौरान तीनों ने सेट पर खूब मस्ती की और साथ ही अपनी - अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करते हुए भी दिखे. वहीं शो के दौरान सिद्धांत एक बार फिर से नेपोटिज्म पर खुलकर बात करते दिखे हैं.
दअसल, शो के दौरान करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी को उनके उस बयान के बारे में याद दिलाया जो उन्होंने नेपोटिज्म वाले सवाल पर अनन्या (Ananya Pandey) की टांग खींचते हुए कहा था. करण जौहर ने कहा कि सिद्धांत क्या तुम्हें वो राउंट टेबल याद है जब आपने अनन्या के साथ नेपोटिज्म पर अपना बयान दिया था. आपके इस स्ट्ऱॉन्ग कमेंट की खूब सराहना भी की गई थी, लेकिन अनन्या को अपने बयान को लेकर ट्रोल होना पड़ा था.
सिद्धांत चतुर्वेदी का बयान
करण के इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा कि मेरा मकसद किसी के दिल को चोट पहुंचाने का या नुकसान पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे ये अपना सच लगा और मैं हमेशा अपना सच बोलूंगा, क्योंकि मेरा मतलब आप जानते हैं, जो कि थोड़ा मुश्किल रहा है. उन्होंने आगे अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि ये जर्नी हमेशा मुश्किल होती है, लेकिन मैं इसे गले लगाता हूं और मैं जहां से आया हूं वास्तव में उसे प्यार करता हूं. लेकिन एक बात है जो हमेशा चलती रहेगी और वो है भाई-भतीजावाद . हम इसे लेकर शिकायत नहीं कर सकते.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि साल 2020 में एक शो के टेबल राउंड के दौरान अनन्या पांडे से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया था,जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- अनन्या ने एक सवाल के जवाब में कहा, मैं इस बात को नहीं नकार सकती कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं लेकिन मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की है.जब मेरी पहली फिल्म एक साल लेट हो गई थी तब मेरे पिता ने मुझे बधाई नहीं दी थी, क्योंकि वो जानते हैं यहां कुछ भी हो सकता है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर लूंगी. उन्होंने आगे कहा था कि मेरे पिता ने कभी धर्मा फिल्म के साथ काम नहीं किया. उन्हें कभी कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया. सबकी अपनी जर्नी है.
अनन्या के इस बात पर तुरंत रिप्लाई करते हुए शो में मौजूद सिद्धांत चतुर्वेदी कह देते हैं, सबकी अपनी जर्नी है, फर्क केवल इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनकी स्ट्रगल शुरू होती है.
KBC 14: दिल्ली के कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब