Koffee With Karan Special Episode Drashti Dhami: 'द एम्पायर' (The Empire) सीरीज में अपनी भूमिका के लिए हर तरफ से वाहवाही लूटने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) और डिनो मोरिया (Dino Morea) जल्द ही करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के एक स्पेशल एपिसोड में गेस्ट होंगे. दृष्टि (Drashti Dhami) ने हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो फैंस के साथ शेयर किया, जहां सभी स्टार्स को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है.






दृष्टि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'कॉफी विद करण. इस बिग शो को बनाने के दौरान निश्चित रूप से कुछ कॉफी छलक सकती है! यह क्या है? ज्यादा जानकारी के लिए कृपया कॉफी शॉट्स विद करण का स्पेशल एपिसोड देखें.' वहीं, जब करण जौहर ने डिनो से 'द एम्पायर' में उनके लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैंने एक जानवर को फॉलो किया. मैंने पैंथर को देखा.' जब उनसे पूछा गया कि वह वास्तव में क्या हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं एक पपी हूं क्योंकि हर कोई एक पपी को प्यार करता है.'


सीरीज में 'बाबर' की भूमिका निभाने वाले कुणाल से जब पूछा गया कि वो अभिषेक बच्चन को कौन सा मैसेज भेजेंगे तो उन्होंने कहा, 'मेरे भाई, कबड्डी कबड्डी, आई लव यू दोस्त.' हालांकि, इस प्रोमो वीडियो का सबसे आकर्षक पल वो था जब करण जौहर ने दृष्टि से पूछा कि बॉलीवुड में वो कौन सी एक्ट्रेस को देखती हैं? तब दृष्टि ने शुरू किया, 'मुझे लगता है कि आपकी पसंदीदा कंग...' कंगना रनौत का पूरा नाम लिए बिना ही दृष्टि ने अपनी बात पलट दी और कहा, प्रियंका चोपड़ा. इस पर करण जौहर ने जवाब दिया 'मैं सिर्फ एक सीधा चेहरा रखने जा रहा हूं.'


इसके अलावा करण ने 'द एम्पायर' की स्टारकास्ट से ये भी पूछा कि सीरीज के लिए युद्ध की शूटिंग के वक्त कौन मैदान में सेल्फी क्लिक करता था. कुणाल ने करण की तरफ देखकर कहा, 'मुझे लगता है कि आप ही होंगे.' जब प्रोमो इतना मजेदार है तो पूरा एपिसोड कितने कमाल का होगा. खैर, कॉफी विद करण का ये एपिसोड कल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.


यह भी पढ़ेंः


रांझा रांझा करदी वे मैं आपे रांझा होई, खूबसूरत पलों में कैद होकर रह गया Sidnaaz का रिश्ता, Video देख आ जाएंगे आंखों में आंसू


क्या उम्मीद से जल्दी तैयार हो रही है Rohit Shetty की फिल्म Golmaal 5? Shreyas Talpade ने दिया बडा Hint