Jitendra Kumar Story: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने सपना तो एक्टर बनने का देखा था मगर उसे पूरा करने से पहले उन्होंने पढ़ाई किसी और लाइन की. ऐसे ही एक एक्टर हैं जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar). जिन्हें हर कोई जीतू भैया (jeetu Bhaiya) के नाम से जानता है. जितेंद्र को हर कोई कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया के नाम से जानते हैं जो बच्चों को पढ़ने के लिए अपने ही अंदाज में मोटिवेट करते हैं और कभी किसी भी चीज से भागने की सलाह नहीं देते हैं. जितेंद्र ने एक्टिंग की दुनिया में रखने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तो आइए आज आपको जितेंद्र की लाइफ के बारे में बताते हैं कि कैसे वह इंजीनियरिंग करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्मों में भी छा गए हैं.
बचपन से ही था एक्टिंग का चौक
जितेंद्र को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वह बचपन में अपने शहर की रामलीला में एक्टिंग किया करते थे. तब शायद जितेंद्र ने सोचा नहीं था कि वह एक दिन इतने बड़े एक्टर बन जाएंगे. जीतू भैया ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उस समय से ही उन्होंने एक्टिंग को सीरियसली लेना शुरू कर दिया था. वह थिएटर में भाग लेने लगे थे. कॉलेज के दौरान वह अपने सीनियर बिस्वा से मिले थे. वह उस समय द वायरल फीवर में काम करते थे और उन्होंने जितेंद्र को भी कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा था.
उसके बाद जीतू द वायरल फीवर का हिस्सा बन गए और उनके कुछ वीडियो आने लग गए थे. वह उनकी वेब सीरीज में छोटा-मोटा रोल निभाते हुए भी नजर आ जाते थे. वह द वायरल फीवर की मुन्ना जजबाती में नजर आए थे. जो रिलीज होते ही वायरल हो गया था. इस वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिले थे.
इन वेब सीरीज में किया है काम
जितेंद्र ने परमानेंट रुममेट्स, टीवीएफ पिचर, बिष्ट प्लीज, पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है. इन वेब सीरीज नें उनकी एक्टिंग और किरदार दोनों को ही बहुत पसंद किया गया.
फिल्मों में की है एंट्री
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा चुके जितेंद्र ने अब बॉलीवुड का रुख कर लिया है. वह आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Jyada Savdhan) में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. इसके बाद वह चमन बहार में नजर आए. जीतू भैया के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर वह काम कर रहे हैं.