Video: कृष्णा अभिषेक ने किया बहन आरती की नई कार पर कब्जा, कहा - ये मेरी हो गई, तू स्विफट चला
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुकी आरती सिंह ने हाल ही में एक नई शानदार गाड़ी खरीदी है. जिसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बहन की कार देखकर कृष्णा अभिषेक भी खूशी से झूमते हुए दिखाई दिए है. दोनों ने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरती और उनकी नई गाड़ी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक भाई की खुशी उनकी आंखो में साफ दिखाई दे रही है. वहीं आरती भी इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही थी. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. फैन्स आरती को नई गाड़ी की ढेर सारी बधाईयां भी दे रहे हैं.
कृष्णा ने शेयर किया आरती की नई कार का वीडियो
बता दें कि कृष्णा ने इस वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, आरती ने आज ही अपनी नई गाड़ी खरीदी है. ये उसकी नई थार है. वो भी अपने पैसों से, इसके लिए आरती ने मुझ से एक पैसे की भी मदद नहीं ली, और ये देखकर मुझे बहुत ही खुशी और गर्व हो रहा है.
View this post on Instagram
आरती ने की भाई की तारीफ
वहीं कृष्णा वीडियो में आरती को भी पूछते है कि, उन्हें नई गाड़ी लेकर कैसा लग रहा है. इसपर आरती कहती है कि, मैं बहुत खुश हो और मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे भाई ने मेरा इतना साथ दिया और हमेशा मुझे पैंपर किया. इसके बाद कृष्णा आरती के मजे लेते हुए कहते हैं कि, क्या बात है, लेकिन अब इस कार को मैं ही लेकर जाउंगा, और तू अब स्विफ्ट ही चलाना.
ये भी पढ़ें-
मुंबई की होली पार्टी को लेकर अभिनेत्री महिका शर्मा ने कही ये बात, बोलीं- मुझे बाद में पता चला...
'2 सीटर कार' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कनिका कपूर, यहां देखिए पूरा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
