जब इस एक्ट्रेस के साथ Raj Kapoor के अफेयर ने कर दिया था परेशान, शोमैन की पत्नी ने उठाया था चौंकाने वाला कदम
Raj Kapoor Vyjayanthimala Affair: राज कपूर और वैजयंती माला की नजदीकियों की खबर एक्टर की वाइफ कृष्णा राज को पता चली तो कहते हैं घर में हंगामा हो गया था.

Raj Kapoor Krishna Raj Marriage: लीजेंड्री एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. राज कपूर का नाम अपने दौर की कई एक्ट्रेसेस जैसे नर्गिस, जीनत अमान और वैजयंती माला आदि के साथ जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैजयंती माला (Vyjayanthimala) के साथ राज कपूर का अफेयर इस कदर सीरियस था कि इसके चलते राज कपूर का घर टूटते टूटते बचा था. आज हम बात राज कपूर और नर्गिस के उस चर्चित अफेयर की ही करेंगे और जानेंगे कि आखिर ये पूरा मामला क्या था?
बताया जाता है कि राज कपूर और वैजयंती माला साल 1964 में आई फिल्म ‘संगम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. बात इस कदर आगे बढ़ चुकी थी कि इन्होंने शादी करने तक का फैसला कर लिया था. हालांकि, यहां एक दिक्कत ये थी कि राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे.
ऐसे में जैसे ही राज कपूर और वैजयंती माला की नजदीकियों की खबर एक्टर की वाइफ कृष्णा राज को पता चली तो कहते हैं घर में हंगामा हो गया था. कृष्णा राज अपने बच्चों को साथ लेकर राज कपूर का घर छोड़कर चली गईं थीं.
बताते हैं कि कृष्णा राज पूरे साढ़े चार महीने मुंबई के एक होटल में रहीं थीं. हालांकि, बाद में वे घर आ गईं थीं, कहते हैं कि कृष्णा राज (Krishna Raj) ने राज कपूर को ये कसम दिलवाई थी कि वे आज के बाद कभी भी वैजयंती माला के साथ काम नहीं करेंगे. बताया जाता है कि राज कपूर द्वारा यह शर्त मानने पर ही कृष्णा राज घर आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

