(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महज 30 साल की उम्र में भाई Tiger Shroff की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है Krishna Shroff, लिखा- मुझे उस पर गर्व है
पिछले महीने ही टाइगर श्रॉफ (tiger Shroff) ने ये नया घर खरीदा था और हाल ही में पूरा परिवार वहां शिफ्ट हो चुका है.
Tiger Shroff bought New House: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपनी मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में वो जगह और पहचान बना ली है जिसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं. 2014 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने करियर की शुरुआत की थी और महज 6 सालों मे वो बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन चुके हैं. अब टाइगर ने अपनी कमाई से करोड़ों का घर मुंबई में खरीदा है लेकिन खुद के लिए नहीं बल्कि परिवार के लिए. हाल ही में वो नए घर में शिफ्ट भी हो चुके है. वहीं टाइगर के इस कदम से पूरा श्रॉफ परिवार काफी खुश है और उन्हें यकीन नहीं आ रहा कि टाइगर ने महज 30 साल की उम्र में ये कर दिखाया है.
मुझे टाइगर पर गर्व – कृष्णा श्रॉफ
पिछले महीने ही टाइगर श्रॉफ ने ये नया घर खरीदा था और हाल ही में पूरा परिवार वहां शिफ्ट हो चुका है. मुंबई के पॉश एरिया वेस्ट खार में स्थित ये घर आलीशान है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है. गणेश चतुर्थी भी श्रॉफ परिवार ने इसी घर में मनाई. हालांकि टाइगर खुद नए घर से दूर हैं वो लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने भाई की जमकर तारीफ की है. कृष्णा ने कहा- यह अद्भुत और बहुत अच्छा है. मैं टाइगर और उसकी सभी उपलब्धियों पर बहुत गर्व करती हूं. उसने जो कुछ भी हासिल किया है वह इतनी तेजी से किया जो वाकई प्रेरणा देने वाला है. यह हमेशा उनका सपना था कि हम अपने परिवार के लिए घर खरीद सकें और 30 साल की उम्र में उसने ये कर दिखाया.
बचपन में खो दिया था अपना घर
जब टाइगर और कृष्णा श्रॉफ छोटे थे तब उनकी कंपनी दिवालिया हो गई थी, जिसके कारण श्रॉफ परिवार ने काफी बुरे दिन भी देखे. यहां तक कि उन्हें अपना आशियाना तक छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद ही टाइगर ने तय किया था कि वो खुद नया घर अपने परिवार को खरीद कर देंगे और अब टाइगर ने वो सपना बेहद ही कम उम्र में पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Juhi Chawla ने शेयर किया अपने पहले टीवी सीरियल का थ्रोबैक वीडियो, शूटिंग के पहले दिन भूल गई थीं डायलॉग