KK Last Song : निधन के 6 दिन बाद केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज़, सुनकर भावुक हो जाएंगे आप
KK Last Song Dhoop Paani Bahne De : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके (KK Passes Away) अब इस दुनिया में नहीं हैं.
KK Last Song Dhoop Paani Bahne De : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके (KK Passes Away) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 31 मई को दिल का दौरा पड़ने से केके का निधन हो गया. निधन के 6 दिन बाद भी केके का हर फैन उन्हें याद कर रहा है और भावुक है, वहीं इस बीच आज केके का आखिरी गाना रिलीज़ कर दिया गया है. निधन से पहले केके ने अपना आखिरी गाना श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेरदिल' के लिए गाया था जिसे आज फैंस के बीच जारी कर दिया गया है.
इस गाने को को गुलज़ार साहब ने लिखा है और पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता पर फिल्माया गया है. केके ने 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो गुलज़ार साहब और श्रीजीत मुखर्जी के साथ दिख रहे थे. श्रीजीत मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि केके का ये गाना लोगों का दिल छू लेगा. अब फैंस भी इस गाने को सुनकर केके को याद कर भावुक हो रहे हैं. आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी स्टारर श्रीजीत मुखर्जी की ये फिल्म 24 जून को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 31 मई को केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया. दरअसल, उस वक्त केके कोलकाता एक कॉन्सर्ट करने गए हुए थे. उसी दिन सिंगर ने नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के लिए परफॉर्म किया. परफॉर्म करने के दौरान केके की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन उन्होंने परफॉर्मेंस जारी रखा. इस दौरान उन्होंने कई बार गर्मी की शिकायत भी की. कॉन्सर्ट के बाद केके जब अपने होटल पहुंचे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आ रही थीं, लेकिन बाद में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उससे ये साफ हो गया कि केके की मौत हार्ट अटैक से हुई है. केके का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में किया गया.
Hrithik Roshan on Ad Controversy: विवादित परफ्यूम एड पर ऋतिक रोशन का फूटा गुस्सा, जानें क्या बड़ी बात कह दी