हॉलीवुड मूवी Kill Bill के हिंदी रीमेक में लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं Kriti Sanon, पहली बार करेंगीं जबरदस्त एक्शन?
किल बिल(Kill Bill) के हिंदी रीमेक के राइट्स बॉलीवुड प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी पहले ही खरीद चुके हैं और अब इस फिल्म को बनाने की तैयारियां जोरों पर है. सबसे पहले लीड रोल की चर्चा हो रही है जिसके लिए कृति सेनन(Kriti Sanon) का नाम सामने आया है.
कृति सेनन(Kriti Sanon) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म किल बिल के हिंदी रीमेक(Kill Bill Hindi Remake) में कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये कृति के करियर के लिए काफी फायदेमंद होगा. क्योंकि ये फिल्म पूरी तरह से उन्हीं पर बेस्ड होगी. जिसमें वो पहली बार धमाकेदार एक्शन भी करती नजर आएंगीं. अगर आप इस हॉलीवुड फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन क्वेंटिन टैरेंटिनो (Quentin Tarantino) ने किया था. और ये जबरदस्त हिट फिल्म रही थी.
हिंदी रीमेक के लिए निखिल द्विवेदी ने खरीदे हैं राइट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स बॉलीवुड प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी पहले ही खरीद चुके हैं. और अब इस फिल्म को बनाने की तैयारियां जोरों पर है. सबसे पहले लीड रोल की चर्चा हो रही है जिसके लिए कृति सेनन का नाम सामने आया है. हालांकि अब तक किसी भी तरह कै औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. केवल मीडिया मेचं इस तरह की खबरें सामने आई है.
निर्देशक अनुराग कश्यप कर सकते हैं डायरेक्ट
जहां लीड रोल के लिए कृति सेनन के नाम पर विचार किया जा रहा है तो वहीं निर्देशक अनुराग कश्यप से भी इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. जिससे संभावना है कि ये फिल्म अनुराग कश्यप डायरेक्ट करें. बात हॉलीवुड मूवी किल बिल की करें तो साल 2003 में रिलीज इस फिल्म का टाइटल था Kill Bill: Volume 1. ये एक मार्शल आर्ट फिल्म थी जिसमें उमा थुरमन(Uma Thurman) ने लीड रोल निभाया था. वो फिल्म में उनका खून करने की कोशिश करने वालों से बदला लेती हैं. ये फिल्म का बेसिक प्लॉट था जिसकी हिंदी स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. और जल्द ही सब कुछ फाइनल हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show शो में लड़कियों ने की विक्की कौशल से ऐसी रिक्वेस्ट, एक्टर के साथ-साथ ऑडियंस को भी आ गई शर्म