बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म राब्ता ने हाल में ही चार साल पूरे किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक पोस्ट भी साझा किया है. कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है वह एक वीडियो है जिसमें वह सुशांत के साथ नजर आ रही हैं.
दरअसल, वीडियो में फिल्म राब्ता के कई सीन की झलक दिखाई दे रही है, जहां सुशांत और कृति एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां सुशांत और कृति नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना बज रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा, 'तन लड़े, तन मूक जाए...आत्मा जुड़ें और जुड़े रहें. मैं कनेक्शन में विश्वास करती हूं, मेरा मानना है कि हम उन लोगों से निर्धारित होते हैं जिनसे हम मिलते हैं.'
कृति आगे अपने कैप्शन में लिखती हैं, 'फिल्में आती हैं और जाती हैं. लेकिन हर फिल्म के साथ कई यादें जुड़ी होती हैं. हम जो संबंध बनाते हैं और जिन पलों को हम जीते हैं, वे हमेशा हमारे साथ रहते हैं. किसी और चीज से ज्यादा. राब्ता मेरे सबसे अच्छे और सबसे यादगार अनुभवों में से एक है और यह हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा. मुझे क्या पता था कि यह हमारा पहला और आखिरी होगा.'
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब एक साल हो चुका है. हालांकि मामले की जांच अभी जारी है. वहीं अगर कृति सेनन के करियर की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले ही भेड़िया की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे. इसके साथ ही कृति की अपकमिंग लिस्ट में आदिपुरुष, बच्चन पांडे, हम दो हमारे दो शामिल हैं.