हीरो को मिलती है हीरोइनों से ज्यादा फीस, फिल्म इंडस्ट्री के दस्तूर पर झलका कृति सेनन का दर्द, 'मिमी' ने कह दी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह महिला एक्ट्रेस को पुरुष कलाकारों मुकाबले कम फीस मिलती है. पुरुष कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है.
![हीरो को मिलती है हीरोइनों से ज्यादा फीस, फिल्म इंडस्ट्री के दस्तूर पर झलका कृति सेनन का दर्द, 'मिमी' ने कह दी ये बात Kriti Sanon on pay disparity as she says change mindset then come quality हीरो को मिलती है हीरोइनों से ज्यादा फीस, फिल्म इंडस्ट्री के दस्तूर पर झलका कृति सेनन का दर्द, 'मिमी' ने कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/66a82ab695d4821bacae9e860e9bba33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कृति सेनन इन दिनों में हाल में आई अपनी फिल्म 'मिमी' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म कृति को एक सेरोगेट मदर के रूप में दिखाई दी हैं. फिल्म सरोगेसी के बारे में बात करती है और कृति सेनन ने फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया है.
कृति सेनन ने ईटाइम्स से खास बातचीत की. कृति से फीस में असमानता के बारे में पूछा गया क्योंकि एक्टर को एक्ट्रेस के मुकाबवे ज्यादा पैमेंट दिया जाता है. इस पर कृति,"हां, जब मैं लीड रोल में हूं या सारे कैरेक्टर मेरे आसपास घूमते हैं, तो मेरे ऊपर ज्यादा से ज्यादा प्रोड्यूसर निर्माता होंगे, जो मुझ पर फिल्म बैंकिंग का विश्वास महसूस करेंगे."
पुरुष कलाकार को कम साबित करना पड़ता है
कृति ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि यह एक सर्कल है, ये फीस में असमानता को भी लाएगा. मुझे लगता है, जीवन में इस तरह आप बढ़ते हैं. केवल एक चीज जो मैंने प्वाइंट की थी, वह यह है कि जब एक फिल्म में पुरुष और एक महिला कलाकार की समान भूमिका होती है, तो मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म हिट करने या सक्सेस दिलाने की जिम्मेदारी अकेले उन्हें साबित करने की जरूरत नहीं होती है."
महिला एक्ट्रेस को ज्यादा साबित करना पड़ता है
कृति सेनन आगे कहा,"और कहीं न कहीं महिलाओं को, कभी-कभी इस तरह की फिल्मों से उन्हें और ज्यादा साबित करना पड़ता है, जो मुझे लगा कि यह एक बहुत ही अजीब अंतर है. लेकिन मुझे लगता है कि हम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और चीजें बदल रही हैं. पितृसत्तात्मक मानसिकता इतनी सामान्य है कि इसे बदलने और बढ़ने में थोड़ा समय लगेगा."
View this post on Instagram
महिला केंद्रित फिल्में कहना बंद करना होगा
वुमेन सेंट्रिक फिल्मों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कृति सेनन ने कहा,"मैं यही कहने वाली थी, जिस दिन हम महिला-केंद्रित कहना बंद कर देंगे क्योंकि हम कभी पुरुष-केंद्रित नहीं कहते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि जब ये छोटे बदलाव आने लगेंगे तो सच में हमारे दिमाग में सब बराबर हो जाएगा. जब हमारे बीच कोई अंतर नहीं है, तो वेतन समानता के ये अन्य अंतर भी कहीं न कहीं संतुलन बनाना शुरू कर देंगे."
ये भी पढ़ें-
अली गोनी की गर्दन पर दिखा लव बाइट जैसा लाल निशान, पैपराजी के पूछने पर एक्टर ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)