Kriti Sanon Struggle Story: कोई भी शुरूआत से स्टार नहीं होता, हर किसी को अपनी जिंदगी में एक लेवल पर स्ट्रगल का सामना करना ही पड़ता है. स्ट्रगल का दौर हमेशा ही कठिन होता है, लेकिन यही दौर जिंदगी के असल मायने भी हमें सिखाता है. हर किसी की अपने स्ट्रगल से जुड़ी कुछ यादें होती हैं. आज भले ही कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हों, लेकिन एक वक्त था, जब वो भी कुछ बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. ये वो दौर था, जब वो एक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि एक मॉडल के तौर पर उन्होंने करियर शुरू किया था. उनके पहले ही रैंप शो में कुछ ऐसा हुआ था कि कृति ने ये फील्ड छोड़ने का मन ही बना लिया था. 


अक्सर इंटरव्यू में स्टार्स पुराने किस्से शेयर करते रहते हैं. कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. हाल ही में कृति ने अपने पहले रैंप शो के अनुभव को फैंस के साथ साझा किया. जब कृति का पहला रैंप शो था तो वो काफी नर्वस थीं. और इसी के चलते उन्होंने कोरियोग्राफी में थोड़ी सी गड़बड़ भी कर दी थी. जिसके कारण कोरियोग्राफर उन पर भड़क उठी थीं. उस वक्त कोरियोग्राफर इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने 50 मॉडल के सामने कृति को खूब डांटा. उस वक्त तो कृति ने कुछ रिएक्ट नहीं किया, लेकिन शो से निकलने के बाद ऑटो में बैठकर कृति खूब रोई थीं. 


मां ने दी थी ये सलाह
चूंकि ये कृति का पहला शो था और उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुई था, लिहाजा वो काफी दुखी हुई थीं. उन्होंने इस फील्ड को छोड़ने का मन ही बना लिया था. इस पर उनकी मां ने उन्हें सलाह भी दी थी कि उन्हें अगर इस लाइन में करियर बनाना है तो थोड़ा मजबूत और मोटी चमड़ी वाला बनना होगा. वरना ये लाइन उनके लिए नहीं है. जिसके बाद कृति सेनन ने खुद को मजबूत किया और खुद को दूसरा मौका भी दिया. आज कृति ने खुद को साबित कर दिया है. बॉलीवुड में कृति को ज्यादा साल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है.   


ये भी पढ़ेंः Paresh Rawal Love Story: बॉस की लड़की पर दिल हार बैठे थे परेश रावल, बड़ी फिल्मी है एक्टर की रियल लाइफ लव स्टोरी