Kriti Sanon rents news house: कृति सैनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने करियर के बेस्ट फेज में हैं. फिल्म मिमी (Mimi) में अपने दमदार किरदार के लिए तारीफ बटोरने के बाद वह जल्द ही फिल्म हम दो हमारे दो (Hum Do Humare Do) में नजर आएंगे. वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं. जी हां, कृति ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है और ये प्रॉपर्टी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की है. 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंधेरी में स्थित ये प्रॉपर्टी एक डुप्लेक्स है जिसके मालिक अमिताभ बच्चन हैं और अब कृति ने इसे किराए पर ले लिया है. उन्हें ये घर बेहद पसंद आया और वो जल्द ही इसमें शिफ्ट होने वाली हैं. कृति काफी समय से एक खूबसूरत घर की तलाश में थीं और जब उन्होंने अमिताभ बच्चन की इस प्रॉपर्टी को देखा तो उन्हें ये एक नजर में ही पसंद आ गई. 




आपको बता दें कि कृति हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आएंगी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. कृति के साथ बिग बी ने बॉलरूम डांस करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं और कहा कि वो कॉलेज के दिनों में खो गए हैं. कृति ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बिग बी को लिखा, 'और इस तरह मेरा दिन बन गया.' केबीसी को बचपन से देखने के बाद अब मुझे इसका हिस्सा बनकर जितनी खुशी है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. बता दें कि हम दो हमारे दो के बाद कृति आदिपुरुष, भेड़िया, बच्चन पांडेय, गनपत जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो के प्रमोशन में बिजी हैं.


KBC 13: Amitabh Bachchan को याद आए कॉलेज के दिन, Kriti Sanon संग किया डांस


सामने आया Kriti Sanon के पहले ऑडिशन का वीडियो, जानिए टू-पीस पहनने को लेकर क्या बोलीं थीं एक्ट्रेस?