Kriti Sanon का यूके में Tiger Shroff के साथ शूट मोड ऑन, एक्शन वीडियो शेयर कर बताई Ganpath की रिलीज डेट
Kriti Sanon Action in Ganpath: एक्ट्रेस कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ की शूटिंग यूके में शुरू हो गई है. कृति सेनन ने वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट बताई है.
![Kriti Sanon का यूके में Tiger Shroff के साथ शूट मोड ऑन, एक्शन वीडियो शेयर कर बताई Ganpath की रिलीज डेट Kriti Sanon Shares Sports Bike Riding Action Video Ganpath Shooting UK schedule film release date Kriti Sanon का यूके में Tiger Shroff के साथ शूट मोड ऑन, एक्शन वीडियो शेयर कर बताई Ganpath की रिलीज डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/55c4ddd61c81de01b0e942b26d58becc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganpath: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गनपथ की शूटिंग यूके में शुरू हो गई है. कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक्शन वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाइक राइड करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के आखिर में फिल्म गनपथ की रिलीज डेट भी बताई गई है. गनपथ को 2022 के क्रिसमस पर रिलीज करने का फैसला मेकर्स ने किया है. कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की केमेस्ट्री को ऑन स्क्रीन काफी पंसद किया जाता है. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने करीब एक साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ अब एक साथ गणपथ पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ की एक्शन वीडियो शेयर की थी. वीडियो के साथ कृति ने यूके शेड्यूल के बारे में जानकारी दी थी. वीडियो में टाइगर श्रॉफ गुडों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कृति सेनन ने बुधवार को भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह स्पोर्ट्स बाइक राइड करती हुई दिख रही हैं. कृति सेनन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है शूट मोड ऑन, गनपथ में जस्सी का सफर खूब सारे एक्शन और फन से भरा है. इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं. यूके में शूटिंग शेड्यूल शुरू कर रही हूं. कृति सेनन ने एक्शन वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होनें ब्लैक आउटफिट पहना है. ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पहनी है. कृति का ऑलऑवर लुक काफी खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show 2: Kapil Sharma से फैन ने पूछा 'कहां से आई इतनी अंग्रेजी?' Akshay-Katrina के सामने हुआ ये हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)