देसी लुक में वेस्टर्न तड़का लगाकर Kriti Sanon ने चुराया फैंस का दिल, देखे उनके बेस्ट Outfits
एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरती करोड़ों दिलों की धड़कने बढ़ा देती है. कृति का स्टाइल उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं.....
पिछले कुछ सालों में, पारंपरिक देसी कपड़ों को स्टाइल करने का नया अंदाज़ मिला है. ये केवल अनारकली और साड़ियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंडो वेस्टर्न का संगम बन चुका है, जिसमें क्लासिक इंडियन आउटफिट को वेस्टर्न टच दिया जाता है. ऑफबीट देसी आउटफिट्स बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को भी बेहद पसंद है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है. कृति सेनन को अपने देसी पहनावे से प्यार है लेकिन वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ.
View this post on Instagram
हमें कृति सेनन का ये अनारकली लुक बेहद पसंद है. डिज़ाइनर सुकृति और आकृति की ये शानदार फ्लोर-ग्राजिंग अनारकली उनपर काफी जच रहा है. स्ट्रैपलेस नेकलाइन, ब्राइट ऑरेंज कलर और स्टेटमेंट चोकर नेकलेस के साथ उनका लुक हर तरह से परफेक्ट लग रहा है.
View this post on Instagram
लिस्ट में अगला ऑल-व्हाइट लुक है. कृति सेनन ने एक सिंपल सफेद घाघरे को ब्लाउज के साथ स्टाइल करने के बजाय, सफेद शर्ट और एक मैचिंग लंबी जैकेट के साथ स्टाइल किया. ऑल-व्हाइट लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे चंकी स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया.
View this post on Instagram
अंत में, बात करते हैं कृति के एक और शानदार लुक की जिसमें वो एक पारंपरिक रेशम साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी को एक्ट्रेस ने स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. इस लुक में कृति की खूबसूरती से आप भी अपनी नज़रे हटा नहीं पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः