आज जाने माने अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर मिड नाइट सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमे उनके परिवार के लगभग सभी लोग खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) से लेकर उनके दोनों बच्चे इस मौके पर कृष्णा के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिख रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के शेयर होने के बाद अब कृष्णा के फैंस भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.
बच्चों के साथ मिलकर काटा केक
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने इस बार जन्मदिन का केक बच्चों के साथ मिलकर काटा. कृष्णा के दो जुड़वा बेटे हैं और वो जन्मदिन का केक दोनों बेटों को साथ काटते हुए तस्वीरों में दिख रहे हैं.
वहीं इन तस्वीरों में कृष्णा के साथ उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी नजर आ रही हैं जो उन्हें किस करते हुए बर्थडे विशेज दे रही हैं. इसके अलावा कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कृष्णा के साथ तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
कृष्णा ने बहन आरती सिंह के साथ भी तस्वीर शेयर की है. दोनों भाई बहन काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं जैसे ही कृष्णा ने ये तस्वीरें शेयर की तो इन्हें वायरल होते भी देर न लगी और फैंस को उनका ये बर्थडे सेलिब्रेशन खूब पसंद आ रहा है.
38 साल के हुए कृष्णा
द कपिल शर्मा शो में अलग अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले कृष्णा अब 38 साल के हो गए हैं. यूं तो कृष्णा भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बोल बच्चन और एंटरटेनमेंट जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और इनके किरदारों को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन दर्शकों के दिलों में इन्होंने जगह बनाई कॉमेडी सर्कस से. इसके बाद वो द कपिल शर्मा शो से जुड़े और देखते ही देखते छा गए. आज कपिल का शो कृष्णा के बिना अधूरा लगता है. लोग इस शो की 'सपना' के बड़े फैन बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः