द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हर किरदार जब भी स्टेज पर आता है तो खूब हंसाता है. लोग इन्हें देखकर खूब इन्जॉय करते हैं. ऐसा ही एक किरदार है सपना, जिसे काफी समय से कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) निभाते आ रहे हैं. सपना जैसे ही स्टेज पर आती हैं तो हंसी के ठहाके लगने खुद ही शुरू हो जाते हैं.
भले ही शो में सपना हर किसी से एक करोड़ रुपये मांगते हुए नजर आती है लेकिन असल जिंदगी में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) करोड़ों रुपयों के मालिक हैं और सपना बनकर हर हफ्ते लाखों रुपये कमा रहे हैं. जानते हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के एक एपिसोड के लिए उन्हें कितने रुपये मिलते हैं.
महीने का लाखों कमाते हैं कृष्णा अभिषेक
द कपिल शर्मा शो के लिए कृष्णा कितनी मेहनत करते हैं ये हर कोई जानता है. वो कभी सपना बनकर लोगों को हंसाते हुए नजर आते हैं तो कभी जैकी श्रॉफ और कभी संजय दत्त की एक्टिंग करके लोगों का मनोरंजन करते हैं. वहीं इतनी मेहनत करते हैं तो इसके लिए चार्ज भी अच्छा खासा करते होंगे. अगर इनके एक हफ्ते की फीस की बात करें तो कृष्णा अभिषेक को एक वीकेंड के लिए 10 से 12 लाख रुपये दिए जाते हैं यानि एक एपिसोड के 5 से 6 लाख रुपये.
विदेशों में भी है कृष्णा अभिषेक की प्रॉपर्टी
वहीं अच्छी खासी इनकम के चलते कृष्णा अभिषेक ने विदेश में भी प्रॉपर्टी बना ली है. मुंबई में तो उनका आलीशान लग्जीरियस घर है ही, साथ ही कैलिफोर्निया में भी उनका घर है, जहां वो रहते तो नहीं हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है तो वेकेशन के लिए परिवार के साथ निकल पड़ते हैं. सिर्फ घर ही नहीं बल्कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है.
ये भी पढ़ेंः ब्लड कैंसर से पीड़ित किरण खेर की सेहत में हो रहा सुधार, पति अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर फैंस से कही ये बात