एक्सप्लोरर
अरब का शेख बन Krushna Abhishek ने की धांसू कॉमेडी, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
ड्रामा कंपनी में अलग-अलग रूप धरकर कृष्णा ने खूब कॉमेडी की फुलझड़ियाँ छोड़ी थीं. उनकी ज़बरदस्त कॉमेडी का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
![अरब का शेख बन Krushna Abhishek ने की धांसू कॉमेडी, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो krushna abhishek funny comedy in drama company अरब का शेख बन Krushna Abhishek ने की धांसू कॉमेडी, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05231627/aw.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन पर कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) ने अपनी पहचान एक बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर बनाई है. वह कपिल शर्मा शो से पहले 'ड्रामा कंपनी 3' के जरिए भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. ड्रामा कंपनी में अलग-अलग रूप धरकर कृष्णा ने खूब कॉमेडी की फुलझड़ियाँ छोड़ी थीं. उनकी ज़बरदस्त कॉमेडी का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में कृष्णा अरब के एक शेख की भूमिका में हैं. ड्रामा कंपनी 3 के इस एपिसोड में रितेश देशमुख और फराह खान सेलिब्रिटी मेहमान थे जो कि कृष्णा की कॉमेडी देखकर इतना हँसे थे कि उनका पेट दर्द हो गया था और आंखों से आंसू निकल गये थे. दरअसल, एक्ट में शेख बने कृष्णा सबसे कहते हैं कि वह ऊंट पर बैठकर आए हैं जो कि दुबई से लाया गया है. वह ऐसी एक्टिंग करते हैं कि वह ऊंट पर बैठे हैं जबकि असल में कोई ऊंट होता है नहीं है. इसके बाद कृष्णा रितेश से कहते हैं कि वह उनके ऊंट पर हाथ फेरें.
इस अदृश्य ऊंट पर जब रितेश हाथ फेरने जाते हैं तो कृष्णा रितेश से कहते हैं-ऊंट का मुंह उधर नहीं इधर है, आप क्या कर रहे हो. ये सुनकर सब खूब हंसते हैं. इसके बाद कृष्णा अपने सिर पर तीन केले रख लेते हैं, सब पूछते हैं कि ये क्या कर रहे हो तो वो कहते हैं बनाना शेख बना रहा हूं. इतने से लोगों की हंसी नहीं रूकती कि कृष्णा एक और पंच मारते हैं और अपने सिर पर बॉल रख लेते हैं और कहते हैं-मेरा नाम इकबाल शेख है.
![अरब का शेख बन Krushna Abhishek ने की धांसू कॉमेडी, 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/05231529/kruhna.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)