Krushna Abhishek Debut From Govinda Movie In Entertainment Industry: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच की लड़ाई तो आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों (Govinda And Krushna Abhishek Bonding) के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिला करती थी. पहले कई बार ऐसा हुआ करता था जब ये मामा-भांजा एक साथ मंच शेयर करते हुए नजर आते थे. ऐसे में एक बार गोविंदा (Govinda) अपनी फैमली के संग कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhshek Comedy Show) के कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी (The Drama Company) में पहुंचे थे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) ने कई पुरानी यादें शेयर की. कई खुलासे भी किए. इसी दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने ये भी बताया कि सबसे पहले उनका इंडस्ट्री में डेब्यू कैसे हुआ था. कृष्णा (Krushna) ने कहा- आप लोगों ने मुझे टीवी पर देखा है कॉमेडी करते, डांस करते हुए. लेकिन मैं अपने करियर (Krushna Abhishek Career) का सबसे पहला काम बताता हूं.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बताया गोविंदा जी (Govinda) की एक फिल्म थी हत्या (Hatya). सबने देखी ही होगी. उस फिल्म में एक बच्चा था या-या लेकिन वो मैं नहीं था वो साउथ का सुपरस्टार था. लेकिन उस बच्चे की डेट नहीं मिल पा रही थी फोटोशूट के लिए. तो मेकर्स से गोविंदा (Govinda) ने कहा कि फोटो सेशन कृष्णा (Krushna) से करवा लो. ऐसे में हत्या फिल्म के पोस्टर (Hatya Movie Poster) में जो बच्चा गोविंदा (Govinda) का पैर पकड़कर खड़ा रहता है वो कोई और नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ही होते हैं. ऐसे में कृष्णा (Krushna Photoshoot) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उसी फोटोशूट के जरिए कदम रखा था. बता दें फिल्म में नजर आने वाला वो छोटा बच्चा लड़का नहीं लड़की था. जो अब साउथ की बड़ा सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं उनका नाम सुजाता (Sujitha) है.
ये भी पढ़ें :- Pushpa Mistakes: पुष्पा में हुई इन पांच गलतियों को आपने पकड़ा क्या? मेन सीन में ही मेकर्स कर बैठे इतनी बड़ी गलती
इसी दौरान गोविंदा (Govinda Revelation) ने ये भी खुलासा किया था कि कैसे शादी के 7-8 साल बाद भी उनकी बहन को बच्चा नहीं हुआ था तो उन्होंने वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में मन्नत मांगी थी कि बच्चे के जन्म के बाद उसे लेकर आएंगे. उसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Birth) का जन्म हुआ और गोविंदा (Govinda Wish) की मन्नत भी पूरी हुई. फिर गोविंदा (Govinda) कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को लेकर वैष्णो देवी गए थे. इस शो के वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की मामी सुनीता (Sunita) से भी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.