Krushna Abhishek Govinda Fight: जब गोविंदा की पत्नी ने कह दिया था खराब बहू तो Kashmera Shah ने भी कह दी थी चौंकाने वाली बात
Krushna Abhishek and Govinda Relation: दोनों के बीच विवाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के एक ट्वीट की वजह से हुआ था जो कि अब तक नहीं सुलझा है.
![Krushna Abhishek Govinda Fight: जब गोविंदा की पत्नी ने कह दिया था खराब बहू तो Kashmera Shah ने भी कह दी थी चौंकाने वाली बात Krushna Abhishek Govinda Fight Govinda wife Sunita Ahuja daughter in law Kashmera Shah Krushna Abhishek Govinda Fight: जब गोविंदा की पत्नी ने कह दिया था खराब बहू तो Kashmera Shah ने भी कह दी थी चौंकाने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/6ca3c074916a7fb85bb3208b7b619dc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krushna Abhishek and Govinda: बॉलीवुड में कुछ सेलेब्स के बीच अनबन ऐसी हुई है कि ये सुलझने का नाम नहीं लेती. इसी में एक अनबन मामा-भांजे गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच हुई है. दोनों के झगड़े को तकरीबन चार साल बीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद इनके पैचअप की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आती. दोनों के बीच विवाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के एक ट्वीट की वजह से हुआ था.
इस ट्वीट में कश्मीरा ने पैसों के लिए शादियों में नाचने वाले स्टार के बारे में कुछ बातें लिखी थीं. कश्मीरा की इस बात से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भड़क गई थीं और उनका कहना था कि ये ट्वीट कश्मीरा ने गोविंदा के लिए किया है और तब से ये लड़ाई शुरू हुई. बात तब और बिगड़ी जब कपिल शर्मा शो में गोविंदा और सुनीता पहुंचे तो उस एपिसोड से कृष्णा कन्नी काट गए जो कि उस शो का अहम हिस्सा हैं. कृष्णा के इस कदम से बात और बिगड़ गई.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता ने भड़कते हुए कश्मीरा को खराब बहू तक कह दिया था. जिस पर कश्मीरा ने भी रिएक्शन देने में देर नहीं लगायी थी. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, मैं विदेश गई थी और वापस आकर देखा तो कुछ लोग घरेलू झगड़े के बहाने बहती गंगा में हाथ धोते नजर आए. एक स्टेटमेंट पढ़ने के दौरान मेरे बेटे ने मुझसे पूछा मां ये खराब बहू क्या होता है तो मैंने उसे जवाब दिया- जिसकी सास क्रूर हो.
वैसे, कृष्णा कई बार अपने मामा-मामी से माफी मांगने की बात कह चुके हैं लेकिन उसके बावजूद अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. दूसरी ओर सुनीता कह चुकी हैं कि वो कृष्णा की कभी शक्ल तक नहीं देखेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)