एक्सप्लोरर
जब ‘सूर्यवंशम’ के Amitabh Bachchan बनकर Krushna Abhishek ने खाई जहरीली खीर, देखिए कैसी हुई कॉमेडी
इस सीन में कृष्णा जहां ठाकुर भानुप्रताप बने हैं वहीं भारती उनके पोते के रोल में नज़र आती हैं. ठाकुर भानुप्रताप बने कृष्णा अभिषेक बेहद कॉमिक अंदाज़ में वो जहरीली खीर खाते हैं.
![जब ‘सूर्यवंशम’ के Amitabh Bachchan बनकर Krushna Abhishek ने खाई जहरीली खीर, देखिए कैसी हुई कॉमेडी krushna abhishek hilarious comedy as amitabh bachchan जब ‘सूर्यवंशम’ के Amitabh Bachchan बनकर Krushna Abhishek ने खाई जहरीली खीर, देखिए कैसी हुई कॉमेडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07005910/1e2239e3-936b-4780-86b0-489780c8d6a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने फिल्म सूर्यवंशम(Sooryvansham) तो देखी ही होगी जिसमें अमिताभ बच्चन ठाकुर भानु प्रताप सिंह के रोल में नज़र आते हैं. इसी फिल्म का एक सीन है जिसमें ठाकुर भानु प्रताप जहरीली खीर खा लेते हैं. फिल्म सूर्यवंशम का यह सीन काफी वायरल हुआ था और इस सीन पर इंटरनेट पर भी ढ़ेरों मीम्स मौजूद हैं.
हालांकि, इस सीन को एक बार फिर से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने रीक्रिएट किया था. इस सीन में कृष्णा जहां ठाकुर भानुप्रताप बने हैं वहीं भारती उनके पोते के रोल में नज़र आती हैं. ठाकुर भानुप्रताप बने कृष्णा अभिषेक बेहद कॉमिक अंदाज़ में वो जहरीली खीर खाते हैं.
इसके बाद कृष्णा जो कुछ भी करते हैं वह देख आपकी हंसी ही छूट जाएगी. कभी कृष्णा अमिताभ बच्चन के फेमस डांस स्टेप्स पर झूमने लगते हैं तो कभी खतरनाक किस्म की कॉमेडी करने लगते हैं. सीन तब और भी मजेदार हो जाता है जब भारती सिंह आख़िर में उनका अकाउंट ही बन कर देती हैं(फनी स्टाइल में मार देती हैं). कृष्णा और भारती की इस ज़बरदस्त कॉमेडी से भरपूर वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है.
![जब ‘सूर्यवंशम’ के Amitabh Bachchan बनकर Krushna Abhishek ने खाई जहरीली खीर, देखिए कैसी हुई कॉमेडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07005727/7a7ba8be-5a8d-4056-80da-519a8dc86f0f.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)