Krushna Abhishek ने बताया Black and White मसाज का तरीका तो सुनकर छूट गई Kapil Sharma की भी हंसी
हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सपना बनकर कृष्णा वागले की दुनिया शो की स्टारकास्ट के साथ हंसी-ठिठोली करते नज़र आ रहे हैं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) अपनी कॉमेडी के लिए टेलीविजन पर बेहद मशहूर हैं. वह कभी मिमिक्री करके तो कभी द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में सपना बनकर लोगों को खूब गुदगुदाते हैं. शो में आए मेहमान उनके पंच पर हंस ना पड़ें, ऐसा हो नहीं सकता. ऐसे में हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सपना बनकर कृष्णा वागले की दुनिया शो की स्टारकास्ट के साथ हंसी-ठिठोली करते नज़र आ रहे हैं.
वह सबके सामने एक स्पेशल मसाज का जिक्र करते हैं जिसके बारे में सुनकर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. 90 के दशक के हिट टीवी सीरियल वागले की दुनिया में श्रीनिवास वागले का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पा चुके अंजन श्रीवास्तव से कृष्णा सपना बनकर कहते हैं-मेरे पास स्पेशल ब्लैक एंड वाइट मसाज है जिसमें हम मसाज करवाने वाले को लेटा देते हैं और फिर उसकी नाक में कपड़े सुखाने के दौरान इस्तेमाल होने वाली क्लिप लगा देते हैं जिससे वो नाक से बोलने लगता है.
कृष्णा के इस लॉजिक पर कपिल शर्मा कहते हैं कि ये क्या बकवास है जिसपर कृष्णा कहते हैं क्यों ब्लैक एंड वाइट दौर में सब नाक से ही तो बोलते थे.कृष्णा का ये तर्क सुन कपिल की भी हंसी छूट जाती है. वागले की दुनिया टीवी सीरियल की बात करें तो हाल ही में इसका दूसरा सीज़न शुरू हुआ है जिसमें सुमित राघवन राजेश वागले की भूमिका में नज़र आ रहे है.