Krushna Abhishek के प्यार में पड़ने से पहले प्रोड्यूसर से शादी कर चुकी थीं Kashmera Shah, ऐसी थी कृष्णा और कश्मीरा के प्यार की कहानी
Krushna Abhishek and Kashmera Shah: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात के बाद दोस्ती हुई, फिर प्यार और फिर ये एक दूसरे के हो गए.
Krushna Abhishek and Kashmera Shah Love Story: द कपिल शर्मा शो फेम कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की शादी को 8 साल हो चुके हैं. दोनों ने 2013 में शादी की थी. हालांकि दोनों इससे पहले काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा के प्यार में पड़ने से पहले ही कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की शादी हो चुकी थी. उनकी शादी प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से हुई थी. लेकिन जब उन्होंने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को पहली बार देखा तो उन पर मर मिटीं. आइए सुनाते हैं दोनों की लव स्टोरी का किस्सा.
ऐसे दोस्ती बदली प्यार में
शुरुआत में दोनों की मुलाकात जयपुर में किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिल में हुई थी. दोनों पहली ही मुलाकात के बाद अच्छे दोस्त बन गए थे. चूंकि दोनों अलग-अलग होटल में ठहरे थे, इसलिए कृष्णा को कश्मीरा ने डिनर पर अपने होटल बुलाया था. यहां दोनों की मुलाकात ने इनकी दोस्ती को प्यार में बदल दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस रात दोनों सुबह तक बात करते रहे और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई. इसके बाद दोनों जब मुंबई में एक दूसरे से मिलने लगे तो मीडिया में इनके रिलेशनशिप को लेकर बातें होने लगीं. इसी दौरान कश्मीरा ने पहले पति से तलाक ले लिया.
कई साल रहे लिवइन रिलेशनशिप में
तलाक के बाद कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने लिवइन में रहने का फैसला किया ताकि एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें और फिर कई सालों तक लिवइन में रहने के बाद इन्हें समझ आ गया कि ये एक दूसरे के लिए बने हैं. 24 जुलाई, 2013 को कश्मीरा और कृष्णा ने शादी कर ली. लेकिन किसी को इस बारे में बताया नहीं था. आखिरकार 2017 में दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के माता पिता बने. जिनके नाम रयान और क्रिशांक हैं. कश्मीरा और कृष्णा दोनों एक ही फील्ड से हैं. लिहाजा दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग भी साफ दिखती हैं और एक दूसरे के प्रति प्यार भी.
ये भी पढ़ेः Indian Idol 12: मशहूर एक्ट्रेस Reena Roy ने Anu Malik की जिंदगी को लेकर किए बड़े खुलासे