Krushna Abhishek Kashmera Shah Wedding: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई है. कृष्णा ने बतौर एक्टर भी कई फिल्मों में काम किया है. कृष्णा (Krushna Abhishek) ने 'द कपिल शर्मा शो' पर अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था. कॉमेडी शो पर कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनकी शादी किस तरह हुई थी. कृष्णा ने कहा कि उन्होंने कश्मीरा (Kashmera Shah) के साथ भागकर शादी की थी. कृष्णा ने बताया कि जब वह कश्मीरा को डेट कर रहे थे, उस दौरान वह दोनों अमेरिका गए थे.
'द कपिल शर्मा शो' पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बताया कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने उनसे कहा था कि लॉस वेगस जाएंगे, वहां तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है. कृष्णा (Krushna Abhishek Marriage) ने बताया कि वह अमेरिका पहुंच गए, वहां जब वह सुबह उठे तब कश्मीरा उन्हें बाहर ले गईं. कृष्णा ने बताया कि वह कुर्ता-पजामा पहने हुए थे. कश्मीरा के सभी विदेशी दोस्त बड़ी गाड़ी में आए हुए थे और वह पार्टी कर रहे थे. कृष्णा (Krushna Abhishek) ने बताया कि इसके बाद कश्मीरा और उनके दोस्त उन्हें एक जगह ले गए, जहां चर्च के फादर पहले से मौजूद थे.
कृष्णा (Krushna Abhishek) ने मजेदार अंदाज में बताया कि वहां उन्होंने पवित्र जल छिड़कना शुरू कर दिया. कृष्णा ने बताया कि उन्हें वहां कुछ समझ नहीं आ रहा था, जब फादर ने कहा कि नाऊ यू आर मैरिड, तब वह समझे कि उनकी कश्मीरा (Kashmera Shah) के साथ शादी हो गई है. कृष्णा ने बताया फिर अब मैं क्या करता, मेरा हिसाब था, गो विद द फ्लो, हो गई मेरी शादी.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Wife) के इतना कहने के बाद उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) कहती हैं, मैंने इसे कहा, दो साल देखेंगे वैसे भी किसी को पता नहीं है. बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek and Kashmera Shah) ने लंबे समय तक अपनी शादी का खुलासा नहीं किया था, दुनिया को लगता था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं लेकिन वह शादी कर चुके थे. यहां तक कि कश्मीरा (Kashmera Shah) और कृष्णा (Krushna Abhishek) के परिवार के लोगों को भी उनके बच्चों की शादी के बारे में जब मीडिया और न्यूज पेपर में आ गया तब ही पता चला था.