बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फिनाले के नजदीक है. इससे पहले भी शो में आए दिन नए-नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में छह एक्स कंटेस्टेंट को भेजा गया है जिसमें राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता और अर्शी खान, राहुल महाजन के नाम शामिल हैं. चारों की एंट्री का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है. कश्मीरा शाह को सी-ऑफ करने के लिए उनके पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी बिग बॉस के मंच पर आते हैं. वह शो के होस्ट सलमान खान से मज़ेदार बातें करते हैं जिसके बाद सलमान हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं.
कृष्णा पत्नी कश्मीरा के बारे में सलमान से कहते हैं-'मैं ये तसल्ली करना चाहता था कि कश्मीरा पक्का चली गई या नहीं. बिग बॉस के दरवाजे से वह पक्का अंदर जा रही है या नहीं. उनकी ये बातें सुनकर कश्मीरा चौंक जाती हैं और सलमान खूब हंसते हैं. इसके आगे कृष्णा कहते हैं-बिग बॉस में मेरा काफी योगदान रहा है. मैं हर साल अपना सामान लाकर देता हूं लेकिन बिग बॉस वाले उसे वापस लौटा देते हैं. पिछली बार मेरी बहन आई थी आरती, उसे लौटा दिया चलो कोई बात नहीं, लेकिन इस बार तो इसे तोहफा समझकर रख लीजिए.'
इसके अलावा कृष्णा राखी, राहुल महाजन, अर्शी खान, विकास गुप्ता की भी जमकर टांग खींचते हैं और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद सलमान इन छह कंटेस्टेंट से घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट एजाज़ खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की स्क्रीन पर मुलाकात करवाते हैं और कहते हैं कि आप पाँचों एक-एक कंटेस्टेंट की एक ग़लतफ़हमी दूर कीजिए. कश्मीरा एजाज़ को चेतावनी देती हैं कि जब से वो टॉप फोर में आए हैं तब से सोच रहे हैं कि ट्रॉफी उन्हीं की है. कश्मीरा एजाज़ की गलतफहमी दूर करते हुए कहती हैं-पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!