नारायण शंकर बने कृष्णा अपने शुरूआती डायलॉग में ही बोलते हैं, ‘परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन... ये जो मेरे तीन नियम हैं ये मैने अब ख़त्म कर दिए हैं क्यूंकि मैं ही इन्हें फॉलो नहीं कर पाया तो आप लोग क्या करेंगे’. हूबहू अमिताभ की स्टाइल में बोला गया यह डायलॉग सुन वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
इस दौरान कृष्णा बेहद फनी अंदाज़ में सुदेश से एक सवाल भी करते हैं जो कुछ यूं है, ‘ ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इंसान ने’. इसके जवाब में सुदेश कहते हैं कि इसका जवाब तो कोई बच्चा भी दे देगा, हालांकि जैसा सुदेश समझ रहे थे इसका जवाब वो ना होकर कुछ और होता है. कृष्णा इसका जवाब जब बताते हैं तो दर्शकों की हंसी छूट जाती है. इसका जवाब है -’बैलगाड़ी’
इसके बाद एक बार फिर से एंट्री होती है सुदेश लहरी की जो वायलिन बजाते हुए शाहरुख़ खान की स्टाइल में आते हैं. यहां सुदेश वायलिन पर सलमान खान का गाना प्ले करते हैं, जिस पर कृष्णा उनसे कहते हैं कि तुम सलमान बनकर ही आ जाते. कृष्णा की बात पर बेहद कॉमिक अंदाज़ में सुदेश उनसे कहते हैं कि, ‘मैं आ तो जाता लेकिन मुझे उनकी मिमक्री नहीं आती.’