कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों एक्टर गोविंदा, ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आए थे जिसके चलते कृष्णा अभिषेक ने यह शो नहीं किया था. तभी से इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि गोविंदा से चल रही खटपट के कारण ही कृष्णा ने शो में हिस्सा नहीं लिया है. अब इस पूरे मसले पर खुद कृष्णा अभिषेक सामने आए हैं और अपना पक्ष रखा है.
कृष्णा कहते हैं कि, “हां, मैने उस एपिसोड को करने से मना कर दिया था जिसमें मेरे मामा गोविंदा आने वाले थे, दरअसल, मैं नहीं चाहता था कि हमारे बीच चल रहे डिफरेंसेस का असर शो पर पड़े. कॉमेडी को असरदार बनाने के लिए ज़रूरी होता है कि आसपास खुशनुमा और दोस्ती भरा माहौल हो, जब आप अच्छे रिलेशन में हों तभी किसी को हंसा सकते हैं"

कृष्णा आगे कहते हैं कि, " मैं मामा गोविंदा से बहुत प्यार करता हूं और मैं जानता हूं कि वह भी मुझसे उतना ही प्यार करते हैं. इसलिए उनके पास मुझसे गुस्सा होने का पूरा अधिकार है. मैं उन्हें फेस करना चाहता हूं लेकिन इस वक़्त हमारे बीच जो चला रहा है उससे मैं अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पाऊंगा. इसलिए बेहतर यही था कि मैं वह एपिसोड नहीं करता. मैं उनके बहुत क्लोज हूं, मैं मामा के घर पर उनके और उनके परिवार के साथ रह चुका हूं. जितना ही प्यार है उतनी ही दूरी हो गई है."
आपको बता दें कि, कृष्णा और गोविंदा के बीच शुरू से ही सबकुछ ठीक नहीं था. दोनों के बीच खटपट की ख़बरें आती रहतीं थीं. लेकिन, साल 2018 में अभिषेक की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के एक ट्वीट ने आग में घी का काम करते हुए मामा-भांजे की लड़ाई को चरम पर पहुंचा दिया. दरअसल, कश्मीरा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था. ‘पैसे के लिए नाचने वाला’. कश्मीरा के इस ट्वीट को गोविंदा से जोड़ कर देखा गया था, क्यूंकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा इसी समय एक समारोह में पैसे लेकर शिरकत करने पहुंचे थे.
बताया जाता है कि कश्मीरा के इस ट्वीट के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध तोड़ लिए थे. तब का समय है और आज का समय है, मामा और भांजे में तलवारें खिंची हुई हैं.