The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने सपना बन Nora Fatehi के संग फ्लर्ट करते हुए कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे !
Krushna Abhishek Flirt With Nora Fatehi: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) पहुंची थीं. इस दौरान कृष्णा अभिषेक उनके संग जमकर फ्लर्ट करते हुए दिखाई दिए.
![The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने सपना बन Nora Fatehi के संग फ्लर्ट करते हुए कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे ! Krushna Abhishek Openly Flirted With Nora Fatehi In The Kapil Sharma Show While She Came To Promoting Her Song Dance Meri Rani WitH Guru Randhawa The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने सपना बन Nora Fatehi के संग फ्लर्ट करते हुए कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/3104b7ca5fade44fff6eaed45a4e6219_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Randhawan And Nora Fatehi Reached At The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अक्सर गेस्ट के तौर पर सेलेब्स (Celebs) आते हैं. ये सेलेब्स अपनी फिल्म (Movie) या किसी नए प्रोजेक्ट का प्रमोशन करते हुए दिखाई देते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से बात करते हुए इस दौरान सेलेब्स कई बड़े खुलासे भी करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा की टीम (Kapil Sharma Team) के संग खूब मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में इस शो में दिलबर गर्ल (Dilbar Girl) नोरा फतेही (Nora Fatehi) पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ पॉपुलर पंजाबी सिंगर (Popular Punjabi Singer) गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी दिखाई दिए. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंच गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) दोनों ने ही अपने सॉन्ग डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) का प्रमोशन किया.
साथ ही नोरा (Nora) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने टीम के संग खूब मस्ती भी की. इस मौके पर सपना (Sapna) के कैरेक्टर में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) के संग खूब फ्लर्ट किया. वहां मौजूद लोग जिसे देख खूब हंस रहे थे. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dress) इस शो में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. ऐसे में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने फ्लर्ट करते हुए कहा कि आपकी ड्रेस बेहद खूबसूरत है. लेकिन क्या आप जानती हैं इस ड्रेस में आप कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं. उसके बाद अपनी ड्रेस को लेकर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Comment On Nora Fatehi Dress) कहते हैं कि क्या कॉस्टूम पहना दिया अब गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के संग भी फ्लर्ट करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :- Urfi Javed की पीठ पर ये निशान देख फैंस का चकराया सिर, जानिए क्या है माजरा
उसके बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi) की तरफ देखते हुए कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कहते हैं कि अंदर की आत्मा है जो इनके साथ फ्लर्ट करना चाहती है. इस एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया था. मालूम हो गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में न्यू इयर स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए थे. दोनों ने इस दौरान अपने गाने डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) को प्रमोट किया. ये सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)