Krushna Abhishek pokes fun at his feud with Govinda: 'द कपिल शर्मा शो' के शनिवार के एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के साथ लंबे समय से चल रहे झगड़े का मजाक उड़ाया. दरअसल, इस बार कपिल के शो में फिल्म 'बंटी और बबली 2' की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. वहीं, जब उन्हें यह बताया गया कि फिल्म में दो 'बंटी' और दो 'बबलियां' थीं क्योंकि यह 'बंटी और बबली 2' है, तब उन्होंने टिप्पणी की कि 'सिंघम 2' में दो अजय देवगन नहीं थे. कृष्णा ने कहा, 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सब पता है. मेरी पूरी फैमिली इस इंडस्ट्री में है. वो अलग बात है आज कल मैं परिवार का हिस्सा नहीं हूं'. 






Krushna Abishek on Govinda: आपको बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच साल 2016 से तनाव चल रहा है. हाल ही में, जब गोविंदा और उनकी पत्नी 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे, तब कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं, शो में, कृष्णा ने रानी मुखर्जी से बात करते हुए अपनी पत्नी कश्मीरा शाह का भी मजाक उड़ाया. 


Krushna Abhishek on Kashnera Shah: कृष्णा ने रानी से कहा कि सिर्फ एक चीज जो उन्हें उनकी फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' के बारे में पसंद नहीं थी, वह थी कश्मीरा.कृष्णा, ने कहा, 'अगर मेरे भाई ने नसीरुद्दीन शाह से शादी की होती तो ज्यादा खुश रहता वो'. यहां सपना के किरदार में कृष्णा ने ये बात मज़ाक में खुद के लिए बोली थी. आपको बता दें कि कृष्णा और कश्मीरा शाह ने साल 2013 में शादी की थी और दोनों साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों, रेयान और कृष्णंग के माता-पिता बनें. 


यह भी पढ़ेंः


Bharti Singh Weight loss: सिर्फ 1 तरीका अपनाकर मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन


KBC 13: Kaun Banega Crorepati में बच्चों के साथ बचपन से मिलेंगे Amitabh Bachchan, इस हफ्ते होगा जमकर धमाल