टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने और गोविंदा के रिशतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कृष्णा एक बार फिर से इस विषय को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. कृष्णा और गोविंदा के बीच तकरार की खबरें आती रहती हैं. लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने बताया कि, ‘वे कहना कुछ चाहते हैं, और मतलब कुछ और निकाल लिया जाता है.’



कृष्णा अभिषेक कहते हैं, ‘मैंने तो गोविंदा मामा को लेकर हमेशा खुलकर बात की है. कई मौको पर मैं कुछ और कहता हूं और उसका मतलब कुछ और निकाला जाता है. जब मैं इन सब को देखता हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है. मेरे दिल के जो भी कुछ करीब होता हैं. मैं उन बातों को अपने करीबियों तक नहीं पहुंचा पाता हूं. मुझे ऐसा लगता है लोगों को सिर्फ गलतफहमी होती है. छोटी-छोटी बातों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखा दिया जाता है. कहीं ऐसा न हो जाए कि निगेटिव रिपोर्ट को लेकर सच में मेरे मामा के साथ रिश्ते खराब न हो जाए.’



वहीं गोविंदा ने भी कृष्णा के साथ अपने रिश्तों को लेकर एक बार कहा था कि, ‘इस बात को लेकर मुझे नहीं पता था कि उससे ये कौन करवा रहा है. कृष्णा बहुत अच्छा लड़का है. उसके पीछे कोई भी हो लेकिन हमें तो ऐसा करता हुआ वो ही दिख रहा है.’