एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने मामा और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के स्टार ने फोटो शेयर करने के साथ एक नोट भी लिखा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो गोविंदा और कृष्णा के बीच पिछले कुछ सालों से संबंध कुछ ठीक नहीं रहे. तस्वीर में कृष्णा ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और कैमरे में पोज़ दे रहे हैं. वहीं गोविंदा ने सफेद शर्ट और ट्राउजर कैरी किया हुआ है.तस्वीर में आरती ने पीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है.



कृष्णा ने तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘इस तरह हम ची ची मामा के साथ पार्टी करते थे. वह हमें लंच और डिनर के लिए सभी 5 स्टार होटलों में ले जाते थे. हमने उनके साथ हमेशा मस्ती की है. फोटो में दाई तरफ आरती क्यूट लग रही है चोर की तरह. मैं ग्रीन टीशर्ट में पागलों वाला पोज दे रहा हूं. वैसे मैं आज भी नहीं बदला हूं.’ कृष्ण के कई दोस्त उनके बचपन की इस फोटो को देखकर खुश हुए.


इस परिवार की खुशहाल फोटो को देखकर फैंस भी खुश हो गए. एक ने लिखा, ‘इसे एक परिवार कहते हैं, कृपया अपने मामाजी के साथ रहें. आप धन्य हैं कि आपके परिवार में एक ऐसा अद्भुत व्यक्ति है. आप सभी को ढेर सारा प्यार. भगवान भला करे.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अब आपको ची ची मामा के साथ सब कुछ ठीक कर लेना चाहिए.’