Govinda और भाई Krushna Abhishek के विवाद में कूदीं Arti Singh, बोलीं- चीची मामा का परिवार तो मुझसे भी बात नहीं करता
आरती सिंह (Arti Singh) ने कहा, वो कहावत है कि गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है तो उन दोनों के झगड़े में मेरा भी यही हाल है. उन लोगों के बीच जो भी अनबन हुई है, मुझे भी उसके दुष्परिणाम झेलने पड़े हैं.

Govinda-Krushna Abhishek Fight: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के विवाद में अब आरती सिंह (Arti Singh) भी कूद पड़ी हैं. आरती कृष्णा अभिषेक की बहन हैं. आरती ने एक इंटरव्यू में मामा गोविंदा और भाई कृष्णा के विवाद पर बयान दिया है. आरती ने कहा, वो कहावत है कि गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है तो उन दोनों के झगड़े में मेरा भी यही हाल है. उन लोगों के बीच जो भी अनबन हुई है, मुझे भी उसके दुष्परिणाम झेलने पड़े हैं. चीची मामा (गोविंदा) का परिवार मुझसे भी बात नहीं करता है. दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे के बारे में काफी बातें कही हैं. हालांकि, अंत में तो हम सब एक परिवार ही हैं. मैं बस ये उम्मीद करती हूं कि दोनों के बीच जल्द से जल्द विवाद सुलझे और हम सबके अच्छे दिन वापस लौट आएं. मैंने कृष्णा से भी इस बारे में बात की है और अब मामा के ऊपर है कि उन्हें माफ करते हैं कि नहीं.
आपको बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के परिवार में मनमुटाव तब हो गया था जब 2016 में कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने इशारों-इशारों में गोविंदा पर तंज कसा था. उन्होंने एक ट्वीट में इशारों में गोविंदा को पैसों के लिए शादी में नाचने वाला एक्टर कह दिया था, जिससे गोविंदा की पत्नी सुनीता भड़क गई थीं. इसी के बाद दोनों परिवारों में मनमुटाव बढ़ता चला गया. हाल ही में मामला और गरमा गया था जब 'द कपिल शर्मा शो' में गोविंदा और सुनीता के मेहमान बनने पर कृष्णा ने शो से कन्नी काट ली थी.
कृष्णा ने कहा था कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल नहीं हैं. इसलिए वो शूटिंग नहीं करना चाहते. कृष्णा की इस बात से सुनीता भड़क गई थीं और उन्होंने कह दिया था कि वह जिंदगी भर कृष्णा की शक्ल भी नहीं देखना चाहती हैं. इसके बाद कृष्णा ने मामा-मामी से माफी मांगने की बात कही थी.
Krushna Abhishek पर भड़कीं Govinda की पत्नी Sunita, कहा- मैं जिन्दगी भर उसका चेहरा नहीं देखना चाहती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

