Krushna Abhishek ने Sudesh Lehri को याद दिलाई 1 करोड़ रुपये की उधारी! जानिए क्या है माजरा
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह दोनों ही कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे कॉमेडी शो में साथ नजर आ चुके हैं.
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एपिक कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग का बिहाइंड द सीन वीडियो है. इस वीडियो में ऐसा क्या है यह बताने से पहले आइए आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और सुदेश बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह दोनों ही कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे कॉमेडी शो में साथ नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में कृष्णा कहते हैं, ‘आज हमारा कपिल शर्मा शो का पहला दिन था और मैं बहुत खुश हूं, दिल से मैं इतना खुश हूं आज सुदेश जी इतना बढ़िया किया आपने. सुदेश जी की आज फर्स्ट एंट्री थी शो पर और उन्होंने कमाल ही कर दिया.’ कृष्णा आगे कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि सुदेश इस शो पर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं उनके फैमिली मेंबर्स को भी इस बात की खुशी होगी. कृष्णा की इस बात पर सुदेश कहते हैं कि कृष्णा की यह बात सच्ची दोस्ती की निशानी है. सुदेश की इस बात पर चुटकी लेते हुए कृष्णा कहते हैं, ‘प्यार व्यार कुछ नहीं है, पैसा भी उधार दिया है. आज मुझे कॉन्फिडेंस हुआ है कि मेरा 1 करोड़ रुपये मुझे वापिस मिल जाएगा.’
View this post on Instagram
कृष्णा के इस जोक को सुन सुदेश भी एक पल के लिए सकते में आ गए थे. आपको बता दें कि शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भी अपने इस शो की एक पोस्ट शेयर की है जिसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में कपिल शर्मा लिखते हैं, ‘सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म #bellbottom के लिए आशीर्वाद लेते हुए.’ आपको बता दें कि कपिल शर्मा का यह एपिक शो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें:
Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन
The Kapil Sharma Show की शूटिंग से पहले Sudesh Lehri ने दिखाए अपनी वैनिटी वैन के नज़ारे, देखें वीडियो