Krushna Abhishek Wife Kashmera Shah Latest Glamours Photo: बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की तरह ही उनकी वाइफ कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Movies) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं, वो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीमी सिंह को लेकर कश्मीरा (Kashmera Shah Upcoming Movie) सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में वो बंजारन बनी हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. एक्टिंग के अलावा कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Look) अपने सिजलिंग अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कश्मीरा की बेहद ही ग्लैमरस तस्वीर (Kashmera Shah Photo) वायरल हो रही है जिसनें सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Instagram) ने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो ट्यूब ब्रालेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ कश्मीरा ने कलरफुल जैगिंग्स को पेयर किया हुआ है. साथ ही ट्यूब ब्रालेट से मैचिंग कश्मीरा (Kashmera) ने बड़ी सी इयररिंग भी पहन रखी है. फोटो में कश्मीरा अपने हाथ में एक कांच का ग्लास लिए दिखाई दे रही हैं और वो ग्रीन कलर का कोई ड्रिंक पी रही हैं. कश्मीरा (Kashmera Shah Pose For Photo) जिस अंदाज में कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रही हैं वो बहुत ही ज्यादा कातिलाना है.
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 15: Rashami Desai ने Devoleena Bhattacharjee को मारा थप्पड़, राखी सावंत की वजह से हुई लड़ाई
फैंस उनकी इस तस्वीर (Kashmera Shah Photo) को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट की बरसात भी कर रहे हैं. इससे पहले कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Glamours Look) ने एक और बेहद ग्लैमरस फोटो शेयर की थी जिसमें वो ब्लू शिमरी वनपीस पहने नजर आई थीं. कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Photo And Video) अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो वो सेकेंड में वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Fan Following On Instagram) की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है.