Sudesh Krushna Controversy: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी एक समय टेलीविजन पर एक फेमस कॉमिक जोड़ी थी. वे पहली बार सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में एक साथ दिखाई दिए थे. बाद में उन्हें कई कॉमेडी शो में देखा गया. हालांकि साल 2017 में किसी कारण कृष्णा और सुदेश अलग हो गए. लेकिन अब वो अपने पुराने विवादों को भूलकर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के लिए फिर से एक साथ जुड़ गए हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के नए सीज़न का पहला प्रोमो जारी किया, जिसमें द कपिल शर्मा शो टीम के साथ सुदेश लहरी भी शामिल होते दिखाई दिए.
हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने पिछले मतभेदों को भुला कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर के लिए कैप्शन में लिखा, 'माई पार्टनर इज माई पार्टनर, नन ऑफ योर पार्टनर.' इस वीडियो को कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर सुदेश लहरी को भी टैग किया है. इसी के साथ वीडियो में री-यूनियन का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है. साथ ही कृष्णा ने सुदेश के साथ एक मजाकिया वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
क्या था मामला?
सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक के बीच साल 2017 के झगड़े का कारण था द ड्रामा कंपनी जिसे कृष्णा का शो कहा जा रहा था. उस समय कृष्ण ने सुदेश के साथ मतभेद होने की पुष्टि की थी और कहा था कि वो काम से परे कोई भी बातचीत नहीं किया करते थे. सुदेश और कृष्णा के बीच कुछ मतभेदों को लेकर द ड्रामा कंपनी की शूटिंग को पांच घंटे तक रोके जाने की भी खबरें थीं. बता दें कि कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने सोनी टीवी के 'कॉमेडी सर्कस' से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी.
15 अगस्त के बाद ऑन एयर हो सकता है The Kapil Sharma Show, ये है वजह