कुमार विश्वास जिन्होंने श्रृंगार रस की कविताओं से जीत लिया था कॉलेज की लेक्चरर मंजू का दिल, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
मंजू शर्मा उसी कॉलेज में छात्रों को पढ़ाती थीं जिसमें कुमार विश्वास लेक्चरर थे. कुमार को मंजू पसंद थीं और इसीलिए वो श्रृंगार रस की कविताएं लिखने लगे. उनकी कविताओं का ही असर था कि मंजू को भी कुमार भा गए.
हिंदी के कवि कुमार विश्वास...जिनकी कविताएं दिल से निकलकर दिल तक पहुंचती हैं. ना जाने कितने प्रेमी जोड़े इन्ही की कविताओं से एक दूसरे को रिझाते रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्ही कविताओं की बदौलत ही कुमार विश्वास(Kumar Vishwas) की प्रेम कहानी की भी शुरुआत हुई थी. वो 1994 की बात थी जब कुमार राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी के लेक्चरर नियुक्त हुए थे और यहीं उनकी मुलाकात हुई थी मंजू शर्मा से जो आज उनकी जीवनसंगिनी हैं.
कौन हैं मंजू शर्मा?
मंजू शर्मा(Manju Sharma) उसी कॉलेज में छात्रों को पढ़ाती थीं जिसमें कुमार विश्वास लेक्चरर थे. कुमार को मंजू पसंद थीं और इसीलिए वो श्रृंगार रस की कविताएं लिखने लगे. उनकी कविताओं का ही असर था कि मंजू को भी कुमार भा गए. और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.
शादी में आई थीं अड़चनें
दोनों प्रेम विवाह करना चाहते थे...और दोनों की जाति अलग थी. नतीजा घरवालों को ये रिश्ता कुबूल नहीं था. इसीलिए हर प्रेम कहानी की तरह इसमें भी कई रुकावटें आई लेकिन कुमार ने हार नहीं मानी और घर-परिवार वालों को मना ही लिया. और दोनों हमेशा के लिए एक हो गए.
राजनीति में हैं मंजू शर्मा
कुमार विश्वास के राजनीति में आने के बाद मंजू शर्मा की दिलचस्पी भी राजनीति की ओर ज्यादा हो चुकी है. वो राजस्थान में लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं जिनकी एक साल की कमाई तकरीबन 10.5 लाख रूपए है. वहीं बात करें कुमार विश्वास की तो वो भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. गाज़ियाबाद के साथ साथ ऋषिकेश में भी उनके प्लॉट है. साथ ही उनके पास गाड़ियां भी हैं.
पैतृक गांव में बनाया है खूबसूरत घर
हाल ही में कुमार विश्वास ने अपने पैतृक गांव में अपना बेहद ही खूबसूरत घर बनवाया है. इसकी खासियत ये है कि इस घर को गांव के घरों का लुक दिया गया है. ये घर गाज़ियाबाद के पिलखुआ में है. जिसके अंदर बड़ा सा बगीचा है, व घर के भीतर कुछ हिस्से में खेती भी की जा सकती है. इस घर में गाय है, यानि पूरी तरह से देसी लुक घर को दिया गया है.