(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिग बॉस फेम Naina Singh की मां निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
Naina Singh Mother Death : एक तरफ जहां लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शो में डूबा हुआ है तो वहीं कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम नैना सिंह के निजी जीवन रें दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है
Naina Singh Mother Died : एक तरफ जहां लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शो में डूबा हुआ है तो वहीं कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम नैना सिंह (Naina Singh) के निजी जीवन रें दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नैना सिंह की मां का निधन हो गया है. इस बात की जानकार नैना अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी है. मां के निधन से नैना बुरी तरह टूट गई हैं ये उनके पोस्ट से ही ज़ाहिर हो रहा है. मां के साथ हंसती खिलखिलाती हुई तस्वीर शेयर करने के साथ नैना ने भावुक कैप्शन लिखा है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मां प्लीज़ वापस आ जाओ....मेरा दिमाग सुन्न हो गया है, मेरा दिल रो रहा है और आंखें थक गई हैं. कोई भी शब्द इस वक्त ये बयान नहीं कर सकते कि मैं क्या महसूस कर रही हूं, मैं इसने शब्दों में ढालने के बारे में सोच भी नहीं सकती. ये सोचकर मैं आराम महसूस कर रही हूं कि आप एक बेहतर जगह पर हो, लेकिन मैं आपके बिना भी क्या करूंगी? आपकी नन्ही सी बच्ची आपको बहुत याद कर रही है, मैं हमेशा आपको याद करता रहूंगा. बच्चे को मां से बेहतर कोई प्यार नहीं कर सकता. मुझे आपका प्यार, आपकी देखभाल, आपकी चिंता और यहां तक कि जिस तरह से आपने मुझे डांटा था, उसकी कमी खलेगी. मुझे वो सब कुछ याद आएगा जो हमने एक साथ किया था'.
View this post on Instagram
'देर तक बाहर रहने पर मुझे कौन बुलाएगा और अब मुझे डांटेगा? जब मुझे सलाह की ज़रूरत होगी तो मैं किसकी तरफ देखूंगी? जरूरत पड़ने पर मैं किसके कंधे पर रोऊंगी? जब कोई खबर होगी तो मैं सबसे पहले किसे खुशखबरी दूंगी? अब मेरे लिए दुनिया में सबसे अच्छा खाना कौन बनाएगा? मैं सभी त्योहार किसके साथ मनाऊंगी? कौन मेरे लिए ऐसे छोटे-छोटे गिफ्ट्स खरीदेगा जो मुझे खुश करेंगे? मैं आपको बहुत मिस करूंग मम्मा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. काश आप मेरे साथ कुछ वक्त और रुक बातीं. बैरी अभी भी आपके घर आने का इंतज़ार कर रही है. मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं और कोई जवाब नहीं. लेकिन आपने हमेशा मुझे जीवन का सामना करने की ताकत दी है और मुझे वो इंसान बनाया है जो मैं आज हूं. आपको पता है मैं हमेशा आपकी बहादुर लड़की रही हूं. मैं ऐसे काम करना जारी रखूंगा जिससे आपको बहुत गर्व हो और मुझे पता है कि आप ऊपर से मुझ पर मुस्कुराएंगे और आप हमेशा मेरी रक्षा करेंगे और मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगी. मेरे दिल के इस खालीपन को कोई नहीं भर सकता.