Kunal Khemu Abhay 3 Shooting: अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने पुलिस थ्रिलर 'अभय' (Abhay 3) के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. कुणाल ने कहा कि मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित और आभारी हूं, जो इतनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी बन गई है. कुणाल सीरीज में जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे. जो केस सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.


आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी, जो पहले सीजन का हिस्सा थे, सीजन 3 में भी अपने सफल चरित्र चित्रण के साथ लौटेंगे. पहले दो सीजन का निर्देशन करने वाले केन घोष इस सफल फ्रैंचाइजी के तीसरे सीजन का भी निर्देशन कर रहे हैं.



घोष ने कहा कि यह उन सभी दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए है जो हमसे पूछते थे कि हमने 'अभय 3' की शूटिंग कब शुरू करेंगे? इसलिए हमने आधिकारिक तौर पर घोषणा करके बता दिया है कि हमने शूटिंग शुरू कर दी है. 'अभय 3' का प्रीमियर जी5 पर होगा.


जानकारी के मुताबिक ने वेब सीरीज ‘अभय’ के पहले दो सीजन का निर्देशन करने वाले केन घोष इस सफल फ्रेंचाइजी के तीसरे सीजन का भी निर्देशन कर रहे हैं. जी5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा कहते हैं, "देश के सबसे बड़े घरेलू डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में ताजा और मनोरंजक कंटेंट प्रदान करने का हमारा निरंतर प्रयास है और वेब सीरीज ‘अभय’ के साथ हम क्राइम थ्रिलर शैली में उद्योग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं."


वहीं, जी स्टूडियोज के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शारिक पटेल ने बताया, "वेब सीरीज ‘अभय 3’ के लिए इंतजार अब कम हो गया है क्योंकि हमने शूटिंग शुरू कर दी है और हम भी आपको यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि क्या आने वाला है. हम यह वादा कर सकते हैं कि यह बड़ा, बेहतर और गहन होगा."


ये भी पढ़ें:


Urfi Javed Photos: उर्फी जावेद ने हाई स्लिट ड्रेस पहनकर भरी महफिल में मचाया हंगामा, अंडरगार्मेंट्स पर उठ रहे हैं सवाल


Maliaka Turns 48: बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें